Categories: Crime

चढ़ा सियासी पारा, बसपा ने साधे एक तीर से कई निशाने

जौनपुर। रविन्द्र दुबे। जिले की चर्चित विधानसभा सीट मल्हनी से बहुजन समाज पार्टी ने नया दांव खेला है। इस सीट से युवा नेता विवेक यादव को प्रत्याशी घोषित करके जिले की राजनीति को गरम कर दिया। एमएलसी व उपनेता सहित कई मण्डल के जोन इंचार्ज डा. रामकुमार कुरील ने नौपेड़वा में आयोजित बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में लगभग 20 हजार लोगों की भीड़ में प्रत्याशी घोषित करके विरोधियों की मुश्किलें बढ़ा दिया। वहीं लोगों का उत्साह व जोश भी देखने लायक था।

मल्हनी विस क्षेत्र से युवा नेता विवेक यादव को प्रत्याशी घोषित करते ही जिले का राजनीतिक सियासी पारा चढ़ गया, क्योंकि इसके पहले इस सीट पर कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव व पूर्व सांसद धनंजय सिंह के बीच चुनावी माहौल काफी चर्चित रहा है। चर्चाओं की मानें तो जनता को नया चेहरा मिला जिसमें लोगों को यहां से निर्दल विधायक रहे स्व. राज बहादुर यादव का अक्श दिख रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिये सियासी बिसाते बिछानी शुरू हो गयी हैं। सभी दल अपनी चाल चलने के दाव तलाश रहे हैं। बसपा ने विवेक को प्रत्याशी घोषित करके कयी अटकलों पर विराम लगा दिया, वहीं इस सीट पर जोर-आजमाइश करने का प्रयास कर रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह का बसपा पार्टी में वापसी की अटकलें भी कमजोर पड़ गयी। दूसरी ओर काफी राजनैतिक रसूखदार परिवार से यादव बिरादरी का प्रत्याशी उतारकर बसपा ने सपा के खेमे की बेचैनी भी बढ़ा दिया है, क्योंकि पूर्व विधायक स्व. राज बहादुर यादव तत्कालीन रारी सीट (वर्तमान में मल्हनी) सीट से निर्दल विधायक रहे हैं जिनकी आज भी लोग गुणगान करते हैं। इतना ही नहीं, चाचा पूर्व सांसद स्व. अर्जुन सिंह यादव निर्दल विधायक व लोकसभा का चुनाव जीते थे। इसके अलावा दादी कलावती यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं जबकि परिवार के लोग कई बार ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य जैसे पदों पर आसीन रह चुके हैं। इससे यह तो साफ हो गया है कि बसपा ने विवेक पर दांव लगाकर एक तीर से कई निशाना लगा दिया हैं। विवेक यादव बेहद व्यवहार कुशल, मृदुभाषी एवं जनता के बीच रहने वाले युवा नेता हैं जिसके चलते विभिन्न दलों के दिग्गज नेताओं के पसीने छूटने लगे हैं। 

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

17 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

17 hours ago

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

17 hours ago