Categories: Crime

बुलंदशहर की शैतानी हरकत बलिया में भी होने का हुआ था प्रयास, पुलिस की सक्रियता ने बचाई एनएच पर महिला की लाज

दो आरोपियों को पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार

बलिया : गुरुवार की रात को यूपी के बलिया में गाज़ीपुर से हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस की सक्रियता की वजह से बुलंदशहर जैसी गैंगरेप की घटना होने से बच गयी ।घटना रात डेढ़ बजे की बताई जा रही है ।  घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि लगभग 20 वर्षीय गड़वार थाना क्षेत्र की पीड़ित अपने पति से किसी बात से नाराज होकर रात ग्यारह साढ़े ग्यारह के करीब घर से निकल कर पैदल ही अपने मायके जाने के लिये ट्रेन पकड़ने हेतु निकल पड़ी । यह अभी फेफना बलिया मार्ग पर स्थित कपिलेश्वरी भवानी से कुछ दूर पच्छिम शिव मंदिर के पास पहुंची ही थी की राजू ढाबा फेफना से खाना खाकर पैशन प्रो मोटरसाइकिल से हैबतपुर निवासी दो लोग आ गये और इसे जबरदस्ती सड़क के किनारे एकांत में ले जाकर दुष्कर्म करने ही वाले थे कि पीड़िता की बचाओ बचाओ आवाज पर गस्त पर निकले थानाध्यक्ष उमेश कुमार यादव की टीम पहुँच गयी और आरोपियों को मौका ए बारदात से गिरफ्तार कर लिया ।

पीड़िता के बयान के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ बलात्कार करने की कोशिश का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया । घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक बलिया मनोज कुमार झा ने एक प्रेस वार्ता में देते हुए अभियुक्तो को मीडिया के सामने पेश किया । श्री झा ने मिडिया के माध्यम से जनता से खासकर महिलाओं से अपील किया है कि रात में बाहर निकलते वक्त सतर्कता बरतें और किसी के भी संदिग्ध आचरण की सुचना तत्काल पुलिस को दे , क्योंकि हो सकता है आपकी सूचना से पुलिस होने वाले क्राइम को रोकने में कामयाब हो जाये । बलिया पुलिस रात भर गस्त कर रही है और कोई भी अपराधी बारदात करके बच नहीं सकता है । गिरफ्तार अभियुक्त शैलेश तिवारी पुत्र स्व काशी नाथ तिवारी और भूपेंद्र कुमार राय पुत्र स्व उमाकांत राय निवासी हैबतपुर थाना कोतवाली के रहने वाले है । इनकी मोटर साइकिल का नंबर यूपी 60 पी 7069 है । इनको गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों में आरक्षीगण धर्मेंद्र कुमार यादव, सुशील कुमार, चुन्नी लाल, लल्लन यादव, अजय कुमार कनौजिया और चालक आरक्षी अजय कुमार सिंह शामिल रहे । पुलिस की सक्रियता से महिला की लाज बच जाने से लोग पुलिस को धन्यवाद दे रहे थे ।

pnn24.in

Recent Posts