Categories: Crime

बुनकर नगरी में भी पहुंच कर बुनकरों को भुले राहुल गाँधी

संजय/यशपाल सिंह
मऊ- अपनी 2500 किमी की किसान यात्रा पर निकले राहुल का काफिला आज आज़मगढ़ सठियांव मुबारकपुर मोहमदाबाद होते हुए मऊ पहुंचा सुबह से ही डोमन पुरा फैज़ी गेट पर कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल के स्वागत में मंच पर इंतज़ार करते रहे लेकिन राहुल का काफिला शाम चार बजे तक फैज़ी गेट पहुंचा इसके पहले राहुल गाँधी मऊ आते समय बड़े गांव स्थित एक दलित के घर भोजन भी किये और अपने 5 मिनट के सम्बोधन में राहुल का केन्द्र मोदी सरकार, और किसानों पर ही रहा सिर्फ किसानों की बात कर रहे राहुल को पब्लिक ने बताया कि यहां किसान नही बल्कि यहां की पुरी जनता बुनकर है इस पर राहुल ने सिर्फ दो टूक कहा कि हां मैं जानता हूं कि यहां के लोग बुनकर हैं और आप लोग भी किसानों की तरह बकाया के बारे में फार्म भर के हमारे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाईये  इसके बाद फिर राहुल का केन्द्र किसानों पर हो गया और फिर किसानों का बिजली बिल माफ, बकाया माफ करने पर केंद्रित रहा उन्होंने ने कहा कि आप आप लोग बकाया के बारे में हमें बताएं जिस से हम मोदी सरकार को बतायेंगे कि किसान कितने बकाये में जी रहे है जिसकी वजह से किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं
लेकिन मोदी पुंजीपतियों की सरकार है मोदी को सेल्फी लेने से फुर्सत ही कहां है उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या कभी आपने मोदी जी को किसानों के साथ सेल्फी लेते हुए देखा है इस पर पुरी जनता ने चिल्ला कर नहीं में जवाब दिया, पांच मिनट के सम्बोधन के बाद राहुल फिर अपनी बस में सवार होकर आगे सलाहाबाद मोड़, गाज़ीपुर तिराहे की तरफ निकल पड़े। राहुल की एक झलक देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोगों का एक बड़ा हुजूम जमा था जहां राहुल ने बस के अन्दर से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया सुरक्षा के ज़बरदस्त इंतजाम किए गए थे।
pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago