Categories: Crime

मण्डलायुक्त ने लिया विभिन्न मतदेय स्थलों का जायजा

अखिलेश सैनी बलिया
बलिया। मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने सोमवार को विभिन्न मतदेय स्थलों का जायजा लिया। डीएम के साथ निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने दिशा-निर्देश भी दिया। इसके बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की।

उन्होंने जरूरी बातों को बताने के साथ प्रतिनिधियों से भी फीडबैक लिया। हर किसी ने कार्य पर संतोष जताते हुए किसी प्रकार की समस्या नही बताई। कहा कि जिले की इपिक रेसिया व जेंडर रेसियो ठीक नही है। अधिकारियों को राजनीतिक दलों का भी सहयोग करें जल्द सुधार किया जा सकता है। नये व महिला मतदाताओं का नाम जोड़वाने व डबल व शिफ्टेड मतदाता का नाम कटवाने पर विशेष जोर दिया। बताया कि गांव में नई बहू या 18 वर्ष पूरी कर रही बेटियों का हर हाल में नाम दर्ज करवाएं। इससे हमारा जेंडर रेसियो सुधरेगा। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में पाया गया कि भाजपा के अलावा किसी राजनीतिक दल द्वारा बूथ लेविल एजेंट (बीएलए) नियुक्त नहीं किया गया है। इस पर कमिश्नर ने कहा कि अब काफी कम समय बचा है। अभी भी बीएलए नियुक्त कर दें, ताकि बाद में मतदाता सूची से सम्बन्धित कोई शिकायत का मौका न रहे। मण्डलायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद सभी एसडीएम तहसीलदार को जरूरी निर्देश दिये। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा में सबसे खराब प्रगति वाले एसडीएम सदर गिरिजाशंकर सिंह व तहसीलदार योगेन्द्र प्रसाद की क्लास लगायी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में पूछताछ की। इस दौरान बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने कमिश्नर सहित सभी जनप्रतिनिधियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम के तहत अब तक हुए कार्य को बताया। बेहतर कार्य पर कमिश्नर ने जिलाधिकारी व बीएसए की तारीफ करते हुए इसी तरह आगे भी जागरूकता अभियान चलाने को कहा।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

2 days ago