Categories: Crime

यौन शोषण और राजनीत के जाल में फंसा आलापुर विधानसभा एक बार फिर चर्चा में

अनत कुमार कुशवाहा
अंबेडकरनगर- जिले की आलापुर विधानसभा का किसी न किसी कारण से कभी कभी चर्चा में बने रहना आम बात हो गयी है। राजनीतिक रुप से जिले का सबसे संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र माना जाने वाला आलापुर का राजनीतिक समीकरण ज्यादातर सपा व बसपा के बीच सिमटा रहा है। राम लहर के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से अपना परचम फहराया था। राजनीतिक दृष्टिकोण से यह विधानसभा क्षेत्र इस लिए भी महत्वपूर्ण हो गया क्योंकि यहां से बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती भी चुनाव लड़ चुकी है।

अपने राजनीतिक फायदे के लिए एक दूसरे पर छिनौने आरोप लगाना भी यहां के राजनीतिज्ञों की कार्यप्रणाली रह चुकी हैमायावती के चुनाव लड़ने के बाद से ही यह विधानसभा क्षेत्र अचानक सुर्खियों में आ गया था। मायावती के त्यागपत्र के बाद यहां से जयराम विमल ने अपना भाग्य आजमाया था। वे भी चुनाव में जीत गये थे। इस विधानसभा क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त पर एक युवती द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाकर राजनीतिक क्षेत्र में खलबली मचा दी थी। हालांकि यह आरोप उनकी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे रामप्रकाश गौतम के इशारे पर लगाये जाने की बात सामने आयी थी। जांच के दौरान यह आरोप निराधार पाया गया था। बाद में इसी युवती ने रामप्रकाश गौतम पर भी आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। हालांकि यह विडम्बना है कि मौजूदा समय में रामप्रकाश गौतम व संबंधित युवती भाजपा में ही है। इसी विधानसभा क्षेत्र का ताजा मामला सपा विधायक से जुड़ गया है। उनके ही भाई ही विधवा पत्नी ने उनके ऊपर दुराचार का आरोप लगाकर इस विधानसभा क्षेत्र को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। पुलिस ने दुराचार के इस आरोप को जांच के बाद खारिज कर दिया था लेकिन अब न्यायालय ने इसी मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश देकर विरोधियों को मौका दे दिया है। इस प्रकरण पर विधायक भीमप्रसाद सोनकर का कहना है कि एक राजनीतिक साजिश के तहत उन पर यह आरोप लगवाकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ भी हो यौन शोषण व राजनीति आलापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं।  

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

9 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

9 hours ago

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

9 hours ago