गमो के साथ नगर में निकला ताजिया जुलूस

फारूख हुसैन 
लखीमपुर (खीरी) पलिया कलां = हजरत इमाम-हुसैन की शहादत की याद मे मनाया  जाने वाले  मोहर्रम के मातमी  पर्व पर पूरे जिले  मे मातमी धुनों के बीच ताजिया जुलूस निकालकर मुस्लिम लोगों ने अपने गमो का इजहार किया।
नगरों  मे मातमी धुनों, ढोल,ताशो के बीच  ताजिया जुलूस निकाले गये।कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच बुधवार दोपहर से पहले मोहल्लों से ताजिया जुलूस शुरू हुआ जो चबतुरोंअं से उठकर पलिया के मोहल्ला ,माहीगिरान,इकराम नगर से होकर चमन चौराहा  मार्ग से होते हुए पुराने बस अड्डे पहुंचा  जहां ढोल,ताशो के बीच मातमी सदाए गुँज उठी, यहां निर्धारित मुकाम के बाद इसी मार्ग से यह जुलूस फैक्टरी रोड होते हुए करबला पहुंचा जहां पर और भी बहुत से ग्रामों के  ताजिया  जुलूस पहुँचा । एक ही स्थान पर सँगम से लोगों का जनसैलाब उमड पडा, यहां 137विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी अनीता यादव भी पहुँची और इनके  अलावा जनप्रतिनिधियों ने ताजिया बनाने वाले को माला एवं साफा पहनाकर गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल किया गया।वही ताजिया जुलूस के दौरान ढोल एवं तासो की गूँजती सदायो के बीच कौमी एकता का पैगाम देते हुए बसपा प्रत्यासी बी के अग्रवाल ने लोगों को ठंडा पानी पिलवाया और इसके  साथ शहर के अनेक जनप्रतिनिधियों ने ताजिया जुलूस मे अपने हाथो से ढोल बजाए।इससे पहले तकिया नौचौकिया मे विभिन्न युवाओं ने अखाडो मे हैरतअगेज करतब दिखाकर उम्दा प्रदर्शन किया।  नगर सहित इलाके मे शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एस डी एम शाला असलम की अगुवाई मे सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इँतजाम रहे।इलाके मे शान्ति एवं कानून व्यवस्था के लिए एस ओ ब्रज राज यादव चौकी प्रभारी जे के भदौरिया पुलिस कर्मी सुधीर, प्रदीप  सहित  अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *