Categories: Crime

इन गरीबो का पेट भी पालता है ये रावण

समीर मिश्रा के साथ मनीष गुप्ता.
कानपुर। शहर में रावण यानी लंका नरेश का पुतला बनाने के लिये करीब सौ से अधिक कारीगर दिन रात जुटे हैं। ये वहीं कारीगर हैं. जिन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा और नवरात्र में दुर्गा मां की मूर्तियां तैयार की हैं। साल दर साल बढ़ रही महंगाई का असर इस बार के रावण दहन में भी दिखायी दे रही हैं। रावण के पुतले बनाने में पिछले साल के मुकाबले इस साल 20 से 30 फीसदी बढ़ोत्तरी हुईं हैं।
वहीं हर साल की अपेक्षा इस साल रावण के पुतले की मांग काफी बढ़ गईं हैं। यहां तक लोगों ने रावण के पुतले के लिये एडवांस बुकिंग तक करा रखी हैं। सबसे अधिक बच्चों की डिमांड पर तीन फीट के रावण के पुतले बनाये जा रहे हैं। ऐसे रावण के पुतलों की कीमत करीब तीन सौ रुपये हैं।वहीं पच्चीस फीट लंबे रावण के पुतले की कीमत करीब दस हजार रुपये तक हैं। नरेन्द्र मैदान में रावण के पुतले बना रहे कारीगर ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल रावण के पुतलों की कीमत में दस से बीस फीसदी बढ़ोत्तरी हुईं हैं।

कारीगरों ने बताया कि पुतला तैयार करने के लिये सिर्फ तीन दिनों का समय शेष बचा हैं। उन्हें दिन रात काम करना पड़ रहा हैं। लेकिन रोशनी की व्यवस्था नहीं हैं। रोशनी की व्यवस्था कराने के लिये कारीगर केस्कों अधिकारियों से कंप्लेन भी कर चुके हैं। लेकिन उसका अभी तक कोई जवाब नहीं मिला हैं। शहर में प्रमुख तौर पर पांच दर्जन से ज्यादा स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया जाता हैं। इनमे परेड का ग्राउंड, चकेरी का नरेन्द्र मैदान और गोविंद नगर में रामलीला मैदान प्रमुख हैं। स्वरुपनगर स्थित गोल चौराहे पर रावण का पुतला बना रहे कारीगर ने बताया कि तीन फीट छोटे रावण बहुत भा रहे हैं।
इसकी लागत भी कम होने के कारण बच्चे इसको आसानी से खरीद ले रहे हैं। लेकिन इस छोटे रावण के पुतले में बच्चों पटाखे अपनी तरफ से लगाना होगा। कारीगरों का कहना हैं कि इस साल रावण के पुतलों की काफी डिमांड आयी हैं। लोगों की डिमांड पूरी करने के लिये बाहर से भी कारीगर बुलाये गये हैं।
pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

3 hours ago

बहुचर्चित आनलाइन महादेव सट्टा ऐप मामले में फिल्म अभिनेता साहिल खान गिरफ्तार

आदिल अहमद डेस्क: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने…

4 hours ago

आरक्षण मुद्दे पर बोले अमित शाह ‘भाजपा की आरक्षण खत्म करने की कोई मंशा नही है’

आफताब फारुकी डेस्क: कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा भाजपा नेताओं के बयानों को आधार…

4 hours ago

भाजपा की तुलना तालिबान से करने पर बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद पर दर्ज हुई ऍफ़आईआर

शफी उस्मानी डेस्क: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद पर उत्तर प्रदेश के…

4 hours ago