Categories: Crime

गाँवों में भी मनाया गया रजोंगम के साथ मोहर्रम

फारूख हुसैन
पलिया कलां (खीरी) मझगईं =मझगयी कस्बा व आसपास के गांव नाैगवां बेला काेठिया छबबापुरवा में माेहर्रम का त्योहार मातम व रंजाेगम के साथ बुधवार को मनाया गया इससे पहले नवी तारीख रात में ताजिएे चाैक पर और सलामी के लिए सभी मस्जिद पर इकट्ठा हुए सुबह रंजाेगम के साथ ताजियाें काे चाैक से उठा करबला ले  जाया गया इस गम के अवसर पर मातमी धुन पर लाेग मातम कर या हुसैन के नारे लगाकर गम का इजहार कर रहे थे महिलाऐं मरसिया पढ़ रही थी । कस्बे  के बाहर कब्रिस्तान के पास मेला भी लगा जिसमे बच्चाें ने खूब खिलाैने खरीदे.
इस माैके पर प्रधानपति अवधेश गुप्ता पूर्व प्रधान लियाकत खां मुस्तफा खां युनुस खां  कय्यूम खां और चाैकी इंचार्ज रिषीदेव सिंह दलबल के साथ बराबर गस्त करते रहे । इसमें भारी तादाद मे हिंदू लाेगाें ने ताजिए रख मनाैती मांगी और जूलूस में शामिल हुए!
pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

18 hours ago