अम्बेडकरनगर के प्रमुख समाचार अनंत कुशवाहा के संग

डिप्लोमा इंजीनियर्स का आन्दोलन जारी

अंबेडकरनगर। उ0प्र0 इंजी महासंघ की दो प्रमुख मांगो प्रारम्भिक पे ग्रेड 4800 एवं प्रान्नति वेतनमान 7,14 एवं 20 वर्ष की सेवा पर प्रोन्नति पद का वेतनमान प्रदान करने की सहमति बन जाने के बावजूद शासन द्वारा शासनादेश जारी न करके वादा खिलाफी के विरूद्ध डिप्लोमा इंजी0 महासंघ द्वारा विवश होकर स्थगित आन्दोलन को पुनः आरम्भ करने का निर्णय लिया गया।

इसी क्रम में आज हडताल के 22वें दिन लो0निवि के प्रांगण मं बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें महासंघ के जनपद अध्यक्ष इं0 कृपाशंकर जनपद सचिव इं0 हरिकृष्णा, उपाध्यक्ष पीके राय सहित ल निगम के रामजी श्रीवास्तव ने सभा को सम्बोधित किया। तत्पश्चात लोक निर्माण विभाग पं्रागण से हर विभाग के जूनियर इंजीनियरों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय तक मोटर साइकिल रैली निकाली गयी। मोटर साइकिल रैली के पश्चात महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौपा। मांगे पूरी न होने तक धरना कार्यक्रम अनवरत जिलाधिकारी कार्यालय परिसर पर जारी रहेगा। महासंघ के जनपद अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि हडताल रूपी धरना स्थल पर अवरत जारी रखते हुए 24 अक्टूबर को मशाल जुलूस निकालने के साथ साथ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी मांगो के समर्थन में ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।

नवागत एस पी ने बताई अपनी प्राथमिकताएं, कहा – पीडितो को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता


अंबेडकरनगर। नवागत पुलिस अधीक्षक पियूष श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस से मुखातिब होते हुए अपनी प्राथमिकताएँ बताई।उन्होंने कहा कि अपराधियो के लिए जिले में कोई जगह नही होगी तथा घटनाओ के बारे में मीडिया कर्मिंयो को सब कुछ स्पष्ट बताया जायेगा।उन्होंने कहा कि वह मीडिया से बेहतर सहयोग प्राप्त करने व् उन्हें बेहतर सहयोग देने के पक्ष धर हैं। उन्होंने साफ किया कि उनके दरवाजे हमेशा पीडितो के लिए खुले रहेंगे।
मूलरूप से आजमगढ़ जिले के निवासी पीयूष श्रीवास्तव १९८५ बैच के पी पी एस अधिकारी हैं।सेवा में आने के बाद वह सबसे पहले इलाहांबाद से अपनी सेवा शुरू किये।१९९२ में वह रामजन्म भूमि आंदोलन के समय फैजाबाद जिले की अयोध्या सर्किल के छेत्राधिकारी थे। देवरिया गाजियाबाद मुरादाबाद नोएडा मथुरा आगरा बुलन्दशहर में अपर पुलिस अधीक्षक व् एस पी सिटी के रूप में कार्य करने के बाद उन्हें २०१२ में २००५ का आई पी एस बैच मिला।इसके बाद वह सन्तकबीर नगर सम्भल बाँदा बुलन्दशहर इटावा में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात रहे । उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी समस्या जिसका थाना स्तर पर निदान न हो रहा हो,उनकी जानकारी में लाया जाय,उनका प्रयास होगा कि पीड़ित को न्याय मिल सके।प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राहुल राज भी मौजूद रहे।

सपा सरकार में गुण्डों के हौसले बुलंद-चौबे

अंबेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी के अवध प्रांत के महामंत्री यमुना चैवे ने एक बैठक को राजेसुलतानपुर बाजार मे संबोधित करते हुए कहा कि सूबे सपा सरकार को गुण्डे एव  माफियाओ द्वारा चलाए जा रहे है, आज प्रदेश की जनता मे भंय का माहौल व्याप्त है। लोगो को सड़को पर चलना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि सूबे की सपा सरकार मे गुण्डो के हौसले बुलंद है आये दिन महिलाओ के साथ बलात्कार व हत्या की घटना दिनों-दिन बढती जा रही है, किसान, व्यापारी, मजदूर, गरीब, छात्र, छात्राओ, त्राहि-त्राहि, मची हुई है। प्रदेश की जनता आपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि सूबे की सपा सरकार मे सड़को की हाल सबसे खस्ता है।हर विभागो मे चारो तरफ लूटपाट मची हुई है, लूटपाट से जनता मे काफी रोष व्याप्त है इस दौरान मुसाफिर सोनकर, सुरेश कुमार, डॉक्टर सजयसिह, प्रकाश चंद्र शुक्ला, गंगा मिश्रा, जगन्नाथ शुक्ला, श्रीकांत कनौजिया, हीरा लाल तिवारी, डॉक्टर रमाशंकर उपाध्याय, अभय सिंह मोनू, रमेश सिंह, उदय भान गौतम, कन्हैया पाण्डेय, महेन्द्र तिवारी, राधेमोहन शुक्ला, कृष्ण भगवाना मिश्रा, रामप्रकाश, रामबदन यादव, सूर्य भान यादव, आदि मौजूद थे।

उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक टीम चयन प्रतियोगिता का आयोजन

अंबेडकरनगर। एनटीपीसी लिमिटेड के स्थापना दिवस-2016 के अवसर पर नई दिल्ली के सीरीफोर्ड आडिटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक टीम चयन प्रतियोगिता का आयोजन परियोजना के सरगम आडिटोरियम में किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तरी क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक रविन्द्र सिंह राठी तथा विशिष्ट अतिथि उत्तरा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता राठी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर परियोजना के समूह महाप्रबन्धक के0एस0 राजीव, उत्तरा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुमा राजीव, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) पंकज कुमार, सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं उत्तरी क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से पधारे प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में उत्तरी क्षेत्र की छः परियोजनाओं सिंगरौली, रिहन्द, विन्ध्याचल, ऊचाहार, औरैया एवं टाण्डा के प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान परियोजना के समूह महाप्रबन्धक के0एस0 राजीव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह टाण्डा परियोजना के लिए सौभाग्य की बात है कि माननीय कार्यकारी निदेशक महोदय ने इस बार सांस्कृतिक टीम चयन प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर टाण्डा परियोजना को प्रदान किया। टीमांे के प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति की सदस्या नई दिल्ली से पधारी कोरियोग्राफर कुमारी शैलजा तथा लखनऊ से पधारी कुमारी निशी तिवारी एवं कुमारी मीतू सिंह ने प्रतिभागियों का चयन किया। जिसमें औरैया, ऊचाहार एवं सिंगरौली के दो-दो तथा रिहन्द एवं विन्ध्याचल के तीन-तीन बच्चों के साथ-साथ टाण्डा के छः बच्चों का चयन किया गया। ये सभी बच्चे एनटीपीसी के स्थापना दिवस-2016 के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नई दिल्ली जायेंगे। कार्यक्रम के अन्त में महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) पंकज कुमार ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

तेजी से बढ़ रहा राजनीति का अपराधीकरण-फतेहबहादुर

हिन्दू महासभा का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

टाण्डा, अंबेडकरनगर। देश और व्यक्ति के विकास में वर्तमान सरकार अवरोध का सबसे बड़ा कारक बनती जा रही है। देश में चारो तरफ काला बाजरी रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, जातिवाद सांप्रदायिकता, का जहर फैला हुआ है। राजनीति का अपराधीकरण तीव्र गति से बढ़ रहा है। सरकारी नियम कानूनों की धज्जियां उड़ रही है वर्तमान सरकार चुप्पी साधे हुए। उक्त उदगार अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगन्द्र वर्मा ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कही।
अखिल भारत हिन्दू महासभाा का कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम पार्टी के भावी विधानसभा प्रत्याशी फतेहबहादुर वर्मा के नेतृत्व और जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में ग्राम धौराहरा में हुआ। कार्यक्रम का संचालन हिन्दू महासभा नेता रवि सिन्हा ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र वर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा आज देश में चारो तरफ भ्रष्टाचार और आराजकता का माहौल फैला हुआ। मंहगाई से जनता त्रस्त है। उन्होंने ने बीजेपी को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि कहते थे कि सत्ता में आयेंगे कालाधन वापस लायेंगे और जनता के खाते में 15-15 लाख रुपये आयेंगे कालाधन तो वापस आ गया लेकिन खाते में नहीं आया। रोजगार दिलायेंगे, देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करयेंगे। कुछ नहीं किया और सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर जनता की हमदर्दी बटोरने में लगे हैं। उन्होने कहा कि जनता अब जाग चुकी जनता को पता चल गया है कि सर्जिकल स्ट्राइक तो सेना ने की है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और राजनीति का सर्जिकल स्ट्राइक कर प्रदेश को गुण्डागर्दी और भ्रष्टाचार से मुक्त करायेगी, युवाओं को रोजगार दिलायेगी। वहीं प्रदेश महासचिव अजय सिन्हा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश का किसान ़कर्ज और महंगाई से त्रस्त है। एक सिगरेट बेचने वाला अरबपति है और कड़ी मेहनत करके अन्न पैदा करने वाला किसान कर्ज में डूबा हूआ है। वर्तमान केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसानों को कोई लाभ नहीं पहुॅचा रही है। चीनी के दाम आसमान छूते जा रहे हैं लेकिन किसानों के गन्ने का दाम नहीं बढ़ रहा है। किसान कर्ज में डूबा हुआ है किसानों के कर्ज माफ करने के बजाये केन्द्र सरकार कार्पोरेटों के कर्ज माफ करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आ गया तो मोदी जी को श्रीराम याद आने लगे  दो वर्षों तक श्रीराम नही याद आये। कहते थे धारा 370 हटायेंग, विदेशों से कालाधन वापस लायेंगे अरे कहां से लायेंगेे जब उनके नेताओं का कालाधन खुद ही विदेशों में है। वरिष्ठ प्रदेश महा सचिव सन्नी मिततल ने कहा कि रामजन्म भूमि का मुकदमा हिन्दू लड़ रही है कोई अन्य पाार्टी नहीं। प्रदेश में हिन्दू महासभा की सरकार आयी तो जल्द ही भव्य राममन्दिर निर्माण होगा। उन्होंने जनता से प्रदेश हिन्दूू महासभा की सरकार बनाने का आवाहन किया। वहीं इलाहाबाद मण्डल अध्यक्षा कल्पना सिंह ने प्रदेश की जनता से आवाहन किया कि प्रदेश को गुण्डागर्दी और भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिये हिन्दू महासभा की सरकार बनायें। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा की सरकार आयेगी तो सबसे पहले किसानों के कर्ज को माफ करेगी, युवाओं को रोजगार दिलायेगी, प्रदेश को आतंक, गुण्डागर्दी और भ्रटाचार से मुक्त करायेगी। पार्टी नेता ओमकारनाथ शास्त्री ने कहा कि आज प्रदेश में हिन्दुओं को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। आज प्रदेश का हिन्दू खतरे में है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार ने जिस तरह से मुस्लिम पंचायत बनने की घोषणा की है वह हिन्दुओं पर कुठाराघात है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिन्हा ने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों के बीच पार्टी का प्रचार प्रसार करें लोगों को पाटी के बारे बतायें। श्रीरामजन्मभूमि का मुकदमा आज भी हिन्दू महासभा ही लड़ रही हैं काई अन्य तथाकथित पार्टियां नहीं। भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण अन्य तथाकथित पार्टियों के लिये मुद्दा होगा उनके लिये तो जीवन मरण का प्रश्न है। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अम्बेडकरनगर की पांचों विधानसभा सीटों से पुरे दमखम के साथ अपने प्रत्याशी उतारेगी और हिन्दू महासभा की सरकार बनायेंगे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष योगन्द्र वर्मा ने अम्बेडकरनगर की पांच विधानसभा सीटो में चार विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किये। अकबरपुर विधानसभा से रवि सिन्हा एडवोकेट, टाण्डा विधानसभा से फतेहबहादुर वर्मा, जलालपुर विधानसभा से सालिकराम चैहान और कटेहरी विधानसभा से ओमकारनाथ शास्त्री प्रत्याशी होंगे। कार्यक्रम में जिलाकार्यकारिणी में फेरबदल करते हुए प्रदेश महासचिव अजय सिन्हा ने फतेहबहादुर वर्मा को जिला उपाध्यक्ष, नीरज चैरसिया को जिला युवाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) रीमा भारती विधिक सलाहकार रवि सिन्हा और टाण्डा नगर अध्यक्ष की कमान रामू सैनी सौंपा। कार्यक्रम के पश्चात भावाी विधानसभा प्रत्याशी फतेहबहादुर वर्मा श्री दुर्गा मन्दिर का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष साक्षी वर्मा, वरिष्ठ प्रदेश महासचिव सन्नी मित्तल, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य चेतन देव आर्य, फैजाबाद जिलाध्यक्ष हररसित श्रीवास्तव, इलाहाबाद से जिलाध्यक्ष अरुण कुमार यादव, जिला महासचिव अशोक तिवारी, जिला संगठन मंत्री रमाशंकर, जिला कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र मिश्र अमित सिंह, प्रिया मिश्रा, प्रहलाद तिवारी, रुद्रमणि मिश्र, विनय कुमार श्रीवास्तव, जगत नारायण मिश्र, जितेन्द्र कुमार, नितीश कुमार, विनोद मिश्रा, सुशील मिश्रा, संदीप वर्मा, दिलीप कुमार वर्मा, विश्वनाथ, अंगद यादव, सभापति वर्मा, आमकार यादव, कुलदीप कुमार, विकास कुमार चैधरी, सभाजीत, परमानन्द मिश्रा, सावित्री मिश्रा, राकेश कुमार वर्मा, गुलाब शंकर, हौसिला प्रसाद वर्मा, शैलेश वर्मा, रंजीत यादव, रामबचन प्रजापति, विजय कुमार सोनकर, जगदीश सोनकर, कमला प्रसाद देवनारायण, शकुन्तला मिश्रा, छोटे लाल, संजय कुमार चैरसिया, अभिषेक मिश्र, आदि हजारो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज

टाण्डा, अंबेडकरनगर। नाबालिक बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के विरूद्ध अलीगंज थाना पुलिस ने 27 दिन बाद अपराध पंजीकृत किया है। थाना क्षेत्र के मखदूम सराय अमेदा सरैया गांव की दो सगी बहने बीते 19 सितम्बर को रात्रि लगभग 8 बजे शौंच के लिए गयी थी। लेकिन वहीं पर गांव का ही बुद्धिराम पुत्र मनीराम पहले से ही घात लगाकर कर बैठा था। दोनो बालिकाओं जैसे ही वहां पहुंची बुद्धिराम ने दौड़ा लिया छोटी बहन तो भाग निकली लेकिन 15 वर्षीय सीमा (काल्पनिक नाम) गिर पड़ी। तब कमांध युवक ने उसे पकड़ कर नाले के पास ले जाकर छेड़खानी किया। बाद में हल्ला गोहार पर वह भाग निकला। पीड़ित बालिका के पिता ने घटना की सूचना अलीगंज थाना पुलिस को दिया। परन्तु पुलिस आरोपी से सांठ गांठ कर शांत पड़ी रही। बाद में राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस को अन्ततः मुकदमा पंजीकृत करना ही पड़ा। थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि घटना की सत्यता के जांचोपरांत आरोपी बुद्धिराम के विरूद्ध छेड़छाड़, धमकी व पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

तीन दिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रतिभागियों को दिया गया पुरस्कार

टाण्डा, अंबेडकरनगर। नगर के कौमी इण्टर कालेज में चल रहे तीन दिवसीय 29वां जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तिम दिन सोमवार को प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन नवीउल्लाह साहब की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह रहे।
इस खेल कूद प्रतियोगिता में जनपद के अकबरपुर, टाण्डा, किछौछा, हंसवर, नाऊसाण्डा, जलालपुर, नेवादा, भीटी एवं राजेसुल्तानपुर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें नेवादा जोन ओवर आल चैम्पियन रहा। समारोह में मुख्य अतिथि को बुके भेंट कर कौमी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रमाकर मिश्र ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता की सफलता के लिए क्रीड़ा सचिव प्रदीप कुमार यादव, विद्यालय प्रबंध तंत्र एवं शिक्षकगण को बधाई ज्ञापित करते हुए कहा कि अल्प सुविधा एवं संसाधनों में ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है हमें सिर्फ इन्हें संजोना है। समारोह में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक माबूद अहमद, मिश्रीलाल आर्य कन्या इण्टर कालेज प्रबंधक आनंद कुमार आर्य, विद्यालय प्रबंधक तंत्र के शकील अहमद अंसारी, प्रधानाचार्य शकील अहमद खां, अर्जुन कुमार पाण्डेय, राम प्रताप मिश्र, राम उजागिर वर्मा, विद्यावती, डा0 रंजना, डा0 तारा वर्मा, शशिकला, दीपिका चतुर्वेदी, पूर्व प्रधानाचार्य निर प्रसाद शर्मा, राम आशीष वर्मा एवं सचेतक उबैदुर्रहमान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा सचिव प्रदीप कुमार ने किया।

तहसील दिवस आयोजित

टाण्डा, अंबेडकरनगर। शासन के निदेशानुसार तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी राम सूरत पाण्डेय की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें 86 फरियादियों ने अपनी फरियादें प्रस्तुत किया। जिसमें से दो समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया। शेष को सम्बन्धित विभाग से कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। तहसील दिवस में नवागत पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव, उपजिला मजिस्ट्रेट इन्द्रभूषण वर्मा, क्षेत्राधिकारी कमल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी हबीबुल्लाह आदि जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

12 विकलांगो का बना प्रमाण पत्र

टाण्डा, अंबेडकरनगर। विकलांग शिविर का आयोजन उपजिलाधिकारी के न्यायालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया जिसमें 52 विकलांगो का पंजीकरण हुआ जिसमें 12 विकलांगो का विकलांग प्रमाण पत्र दिया गया। शेष को विशेषज्ञ चिकित्सक की राय हेतु दिया गया। इसमें डा0 राजेन्द्र प्रसाद, डा0 हनुमान प्रसाद, डा0 सतीराम उपस्थित रहकर विकलांगो की जांच किया।

ऐतिहासिक भरत मिलाप सम्पन्न

झांकियो को देख मन्त्रमुग्ध हुए लोग

बसखारी, अंबेडकरनगर। श्री राम लीला समिति व दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित पूर्वचल का ऐतिहासिक भरत मिलाप व दुर्गा पूजा में देखने के लिए कई हजार  आधिक लोगों की भीड़ उमडी। प्रत्येक वर्ष की भाँति रात्रि भर चलने वाला दुर्गा पूजा व भरत मिलाप श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा के प्रतिमाओं का दर्शन किया व् रात्रि २ बजे राम लीला समिति अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता के नेतृत्व व कार्यकर्ताओं सहयोग के द्वारा निकाली गई भगवान हनुमान,भरत शत्रुघन,भगवान भोले बाबा ,श्री कृष्ण-राधा, भारत माता की,शेष नाग पर खड़े कृष्ण भगवान,तडका वध, गर्वधान पर्वत को उठाये श्री कृष्ण जी, मिसाइल ,करवा नृत्य,व देश के वीर शहीद जवानों पर श्रद्धांजलि सहित अनेक झकियां निकाली गई। समिति द्वारा झाँकी नई बाजार से मेन मार्केट होते हुए ब्लाक तक पहुँची। बाजार में भरत मिलाप गेट पर राम व भरत में मिलाप हुआ। गाले मिलते ही ष्जय श्री राम के नारो से वातावरण भक्ति मय हो गया। भगवान राम जी,लक्ष्मण जी, भरतजी , शत्रुघनजी, हनुमान जी की आरती राम लीला अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, संरक्षक सत्यम सिंघल, संयोजक दूधनाथ रावत, संचालक राहुल गौड़, महामंत्री गोपाल सोनी, कोषाध्यक्ष लल्लन सोनी, प्रदीप कुमार, रमेश रावत, दिलीप अग्रहरि, हनुमान साहू, विनोद प्रजापति, चन्द्रप्रकाश यादव, जय शंकर मिश्र सहित कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर आरती उतारी। वही ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा गुप्ता की ओर से प्रथम स्थान झाँकी को ईनाम दे कर पुरस्कृति किया। दूसरी ओर श्री दुर्गा समिति बसस्टेशन अध्यक्ष विकास मोदनवाल व कार्यकर्ताओं के साथ कैम्प लगाकर श्रद्धालुओं की व्यवस्था में लगे रहे। दुर्गा पूजा समिति संयोजक प्रमोद कन्नौजिया,मनोज मद्देशिया, विजय सोनकर, सोनू अग्रहरि, पंकज मौर्य, अभिषेक अग्रहरि, राकेश यादव, अंगद साहू, संगम सोनी, अजय साहू सहित कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे रहे। भरत मिलाप के कुशलपूर्वक संपन्न होने पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे थानाध्यक्ष राजेश यादव को  राम लीला समिति अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता व श्री दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष विकास मोदनवाल व कई अन्य समिति के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागतकर धन्यवाद दिया।बसखारी बाजार मे स्थापित सभी माँ दुर्गा की मूर्तियो का बिसर्जन कल १९ अक्टूबर को गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर मैन्दी घाट पर किया जायेगा।उक्त जानकारी श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विकास मोदनवाल ने दी।

दुर्घटना में वृद्ध घायल

आलापुर, अंबेडकरनगर। मार्ग दुर्घटना में एक वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में आजमगढ  रेफर कर दिया। मौके पर वृद्ध की हालत नाजुक बनी हुई है।बता दें कि शाम को लगभग ४ बजे आलापुर थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार के पश्चिमी छोर पर बाभनपुर के निकट तेज गति से आ रही बाइक की टक्कर लगने से थाना क्षेत्र के ही बाभनपुर गांव निवासी राम भरत प्रजापति (६५ वर्ष )गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आजमगढ रेफर कर दिया गया।दुर्घटना के बाद बाईक सवार युवक बाईक छोड़ भाग निकले।थानाध्यक्ष शिवनारायण भगत ने मौके पर पहुँच दुर्घटना करने वाली बाईक को कब्जे में ले लिया।थानाध्यक्ष नें बताया कि मामले मे अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

तहसील दिवस आयोजित

आलापुर, अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील के बसुधा सिंह सभागार में एसडीएम विनय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ।तहसील दिवस में कुल ११९ फरियादियों ने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से अपनी व्यथा सुनाया लेकिन महज ६ फरियादियों की ही शिकायतो का निस्तारण हो सका।तहसील दिवस में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व, पुलिस ,विकास, शिक्षा ,व विद्युत विभाग से संबंधित रही इस मौके पर उक्त मौके पर प्रशिक्षु एसडीएम शालिनी प्रभाकर तहसीलदार रमेश मौर्या सीओ राजेन्द्र सिंह समेत सर्किल के सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य तहसीलकमीॅ उपस्थित रहे।


ड्रेस वितरित

आलापुर, अंबेडकरनगर। परिषदीय विद्यालय मे छात्रों को निशुल्क ड्रेस वितरण किया गया।प्राथमिक विद्यालय नरियांव द्वितीय में जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी  उर्फ मुन्ना एडवोकेट नें समारोहपूर्वक १०१ छात्रों को ड्रेस वितरित किया गया।उक्त मौके पर प्रधानाचार्या बिंदुबाला मौर्या बृन्दावती आतिका सुभाष मुन्ना के अलावा अच्छेलाल मौर्या संजय शर्मा मो०अजमल मोहनलाल वेदप्रकाश समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

किसान गोश्ठी आयोजित

आलापुर, अंबेडकरनगर। रामनगर विकास खंड के ड्वाकरा हाल में प्रगतिशील किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में किसानों को खेती में नई तकनीकि व उर्वरकों के प्रयोग पर बल दिया गया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विभाग के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एसके वर्मा नें कहा कि किसान को समय-समय पर मिट्टी की जांच कराते रहना चाहिए।रबी की बुवाई में उर्वरकों पर ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि इससे फसलों के उत्पादन में बृद्धि होगी और किसानों की आय भी बढेगी।वहीं विशिष्ट अतिथि जिपस प्रदुम्मन यादव उर्फ बबलू नें कहा कि किसान ही देश की अर्थव्यवस्था की रीढ हैं जिनकी प्रगति से देश का विकास संभव है।गोष्ठी की अध्यक्षता वीरेन्द्र सिंह तथा संचालन अशोक सिंह ने किया।उक्त मौके पर एडीओ पंचायत रमाकांत मिश्रा प्रधानसंघ अध्यक्ष घनश्याम यादव सुनील यादव सतीश तिवारी अजय सिंह शियाराम समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

बूथ अध्यक्ष की बैठक में भाग लेंगे पार्टी नेता

आलापुर, अंबेडकरनगर। बुधवार को रामनगर के जयराम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों की बैठक में पार्टी के अवध प्रांत अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश रावत शिरकत करेंगे। प्रांतीय अध्यक्ष विधायक मुकुट बिहारी वर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश रावत के स्वागत की तैयारियों में भाजपा विधानसभा प्रभारी अवधेश पांडेय पूर्व विधायक त्रिवेणी राम वरिष्ठ भाजपा नेता दशरथ यादव अभिषेक कन्नौजिया अनीता कमल सुरेश कनौजिया जिला उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय रामप्रकाश गौतम के अलावा मंडल अध्यक्ष अरविंद उपाध्याय कृष्ण भगवान मिश्र व आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट की प्रत्याशा में लगे दर्जनों दावेदार तथा जिला पंचायत सदस्य फूलमती देवी विनय पांडेय कमलेश मिश्र राकेश पांडेय भगवान पांडेय समेत कई अन्य लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।

ड्रेस वितरण समारोह आयोजित

जलालपुर, अंबेडकरनगर। शिक्षा क्षेत्र जलालपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय खालिसपुर भटौली में प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरसिंह यादव की अध्यक्षता में डेªस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र कुमार गौतम रहे। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन से हुआ। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र कुमार गौतम ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा विभाग नौनिहालों को पुस्तकें, डेªस, मध्यान्ह भोजन, पौष्टिक फल आदि का वितरण कर रहा है। जिससे नौनिहाल उर्जावान होकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सके। उनके अंदर समानता का विकास हो। समान डेªस होने के कारण उनके अंदर हीन भावना नहीं आती। कृष्ण सुदामा के एक साथ शिक्षा ग्रहण करने की भावना साकार हो रही है। उक्त अवसर पर 6 से 8 तक 54 छात्र छात्राओं को डेªस प्रधानाध्यापक रमेश की देख रेख में किया गया। उक्त अवसर पर सहायक अध्यापक राम नाथ, मुजफ्फर हुसेन, कृष्ण कौल शुक्ल, नीलम शर्मा मौजूद रही।

स्वास्थ्य शिविर आयोजित

जलालपुर, अंबेडकरनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मोहिबुल्लाह के निर्देश पर जलालपुर नगर एवं उसके आस पास डेंगू एवं बुखार से प्रभावित स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में 19 अक्टूबर को मदरसा अहमदिया वाजिदपुर एवं 20 अक्टूबर को मदरसा फजले रहमानियां नगपुर में कैम्प लगाकर खून की जांच होगी तथा संभावित बुखार, एवं डेंगू के मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जायेगा। उक्त जानकारी चिकित्साधीक्षक अतीक आलम ने दी।

तहसील दिवस सम्पन्न

जलालपुर, अंबेडकरनगर। तहसील दिवस उपजिलाधिकारी विवेक मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 127 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई जिसमें मात्र 2 शिकायतों का निस्तारण हो सका। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग की थी। उक्त अवरस पर सीओ कमल सिंह यादव, तहसीलदार महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार विनोद सिंह, खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार, एसएन पाण्डेय सहित ब्लाक एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक सम्पन्न

अंबेडकरनगर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक कलेक्टेट परिसर में आयोजित की गयी जिसमे टीईटी संघर्ष संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पटेल ने प्रतिभाग किया। तथा 21 अक्टूबर को होने वालेे को सफल बनाने के लिए रूप रेखा तय की गयी। तथा टीईटी मोर्चा के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया। अभ्यर्थियों ने 24 अगस्त को जारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अपने पक्ष में बताया और कहा कि सरकार शीघ्र कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 7 दिसम्बर और 24 फरवरी तक के याचियों को नियुक्ति दे। बैठक में राकेश, राम कुबेर, शिवरतन पाल, अर्जुन प्रसाद, निखिल, दिनेश, सुभाष चन्द्र, राम अनुज विश्वकर्मा, अब्दुल आदि लोग मौजूद रहे। 

जनवादी सोशलिस्ट पार्टी ने किया मार्ग जाम

अंबेडकरनगर। जनवादी सोशलिस्ट के जिलाध्यक्ष डा0 राजेश कुमार चैहान के नेतृत्व में जिले के याकूबपुर कटरिया से मार्च करते हुए अकबरपुर के पटेल नगर तिराहे पर धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बीरबल चैहान प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पिछडी जातियों को दिये गये 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ पिछडों की कुछ दबंग एवं मजबूत जातियां उठा ले रही है। पिछडों की गरीब जातियां उसका लाभ नहीं ले पा रही है। यह बात उ0प्र0 सरकार द्वारा 2001 गठित सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट से भी प्रमाणित हो चुकी है। सामाजिक न्याय समिति 2001 की अनुसंशा पर उ0प्र0 हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा 3 अक्टूबर 2013 को उसकी संस्तुतियों को लागू करने के सम्बन्घ में आदेश भी दिया जा चुका है। तथा उसी वर्ष इस आयश का निर्देष 17 अगस्त 2016 को राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग भी उ0प्र0 सरकार को निर्देश दिया परन्तु उ0प्र0 सरकार द्वारा उपरोक्त आदेशों पर अनुपालन नहीं किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि पर सुरेश चैहान पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। मंत्री और विधायक घोटाले में लिप्त है और दिन प्रतिदिन नवयुवकों में बेरोजगारी बढती जा रही है। प्रदेश सरकार इस तरफ तनिक भी ध्यान नहीं दे रही है और जिससे प्रदेश में अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब और गरीब होता जा रहा है। जिसमें संचालन कर रहे जिला महासचिव रंगीलाल ने कहा कि जब तक अति पिछडी एवं अति दलित जातियों का हक मिल नहीं जाता है। यह जनवादी पार्टी सोशलिस्ट तब तक आन्दोलन करती रहेगी तथा जिले के सम्मत पदाधिकारी उपस्थित रहें जिसमें जिला उपाध्यक्ष राजदेव, सचिव रामदरश, छोटेलाल, महेन्द्र, प्रहलाद, रामस्वारथ, कालिका चैहान, राम संजीवन, संतराम, श्रीराम, संदीप पाल, महेन्द्र पाल, राधेश्याम विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, राम किशुन, अमरनाथ यादव आदि लोग मौजूद रहे। 

तीसरे चरण में पहुंची राहुल गांधी संदेश यात्रा

कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में किया भ्रमण 

अंबेडकरनगर। राहुल गांधी संदेश यात्रा की कटेहरी विधानसभा के तीसरे चरण में जोन प्रभारी राज बहादुर, पूर्व मंत्री जिला प्रभारी अशोक सिंह, रेहान खालिद, संगठन मंत्री राम कुमार पाल, जिलाध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी ने झण्डी दिखा कर रवाना किया। जिसके साथ रमेश मिश्र, मो अनीश, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, बद्रीनारायण शुक्ल, जय प्रकाश तिवारी, रवाना हुए जिसकी नुक्कड सभाओं का आयोजन जिला महामंत्री अफरोज अलम बेग, नन्द कुमार गुप्ता, बाबूलाल वर्मा, कुलबुल नेता बीडीसी ने किया। संचालन विजय शंकर तिवारी ने किया। कटेहरी विधानसभा के अंतिम पडाव इल्तिफातगंज में जनसभा का आयोजन अफरोज आलम ने किया तथा रात्रि विश्राम अलनपुर में हुआ। 
पूर्व मंत्री राज बहादुर ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए आवाहन किया कि वह भाजपा बसपा सपा की नूराकुश्ती नौटंकी से सावधान रहें क्योंकि यह जुगलबाजी का काम करते है। समाज को बाटते है। कांग्रेस और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नीयत साफ है देश की एकता और अखण्डता सभी को समान हक विकास और रोजगार देना। जिला प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि आज देश का अन्नदाता बेहाल पूजीपति मालामाल है हर खाते में 15 लाख भेजने वालों का सुरताल बदल गया जनता इनके बेहकाओं में न आये। जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी और राम कुमार पाल ने कहा कि प्रदेश एवं देश के किसान कर्ज में डूबे बदहाल है। एनआरएचएम के घोटाले बाज भाजपा और सपा तथा बसपा की जय जय कार कर रहे है। राहुल गांधी संदेश यात्रा आज कटेहरी विधानसभा में कटेहरी अहिरौली, खेमापुर, पटेल नगर, उतरेथू, सेवागंज, ऐनवा, इल्तिफातगंज, होते हुए अलनपुर पहुची। 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *