कानपुर – पुर्व प्रत्याशी हाजी परवेज़ और वर्त्तमान प्रत्याशी अतीक अहमद आये एक मंच पर

मोहम्मद शरीफ  
कानपुर,22 दिसम्बर 2016  समाजवादी पार्टी के छावनी विधासभा क्षेत्र के प्रत्याशी और पूर्व सांसद अतीक अहमद का प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रथम नगर आगमन पे अध्यक्ष हाजी फ़ज़ल महमूद के नेतृत्व में ज़ोरदार स्वागत हुआ ।इलाहाबाद से आए अतीक अहमद का सबसे पहले रामादेवी चौराहे पर फ़ज़ल महमूद,अम्बर त्रिवेदी,अभिमन्यु गुप्ता,एहसान खान,राज सिंह यादव, प्रिया सिंह एवं  हज़ारों कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार  स्वागत किया।
उसके बाद अतीक अहमद और फजल महमूद का जुलूस जाजमऊ नई चुंगी,गल्ला गोदाम,केडीए,लाल बँगला,ओमपुरवा,कटहेरि बाग ,होते हुए फेथफुलगंज पहुंचा जहां पुर्व प्रत्याशी परवेज़ अंसारी ने अतीक अहमद का ज़ोरदार स्वागत किया।उसके बाद जुलूस  मीरपुर,त्रिवेणी नगर,टाटमिल चौराहा होते हुए ,बाबूपुरवा इद्गगाह मैदान पहुंचा पहले से उपस्थित जन सैलाब तथा सैकडों की तादाद में सपा कार्यकर्ता गण प्रत्याशी अतीक अहमद और अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद और पूर्व प्रत्याशी हाजी परवेज़ अंसारी का बड़ी बेसब्री से कार्यकर्ता सम्मेलन में इंतज़ार कर रहे थे।सम्मेलन में बाबूपुरवा के नागरिकों और सपा कार्यकर्ताओं ने अतीक अहमद और फ़ज़ल महमूद का भव्य स्वागत किया।अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने कहा कि छावनी की जीत अब इतिहासिक होगी।नेताजी और अखिलेश यादव ने अतीक अहमद  को प्रत्याशी घोषित कर छावनी में व्याप्त गुटबाज़ी को ख़त्म कर दिया है।भाजपा और कांग्रेस परेशान है क्योंकि इतने कद्दावर नेता को मैदान में उतार कर सपा ने पहले ही विरोधियों के चारों खाने चित कर दिया हैं।फ़ज़ल महमूद ने अतीक अहमद को आश्वासन दिया कि छावनी का हर सपा कार्यकर्ता आपको पलकों पे बैठाएगा और तन मन धन से चुनाव  लड़वाकर  इस बार भाजपा की छावनी से ज़मानत ज़ब्त करवाएगा।अतीक अहमद ने कानपुर विशेषकर छावनी विधानसभा में मिले अभूतपूर्व प्यार और सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद किया।अतीक अहमद ने कहा कि नेताजी ने बहुत विश्वास से मुझे छावनी से चुनाव लड़ने का निर्देश दिया।नेताजी कहीं से भी आदेश करते तो मै वहाँ से चुनाव लड़ता।नेताजी ने कानपुर कैण्ट से आदेश दिया है तो नेता जी के आदेश का पूरी ईमानदारी से पालन करूँगा उनके विस्वास पर खरा उतरुँगा । कानपुर के लोगों से लगातार समपर्क मेंरा बना  रहता हूँ और आगे भी बना रहेगा अतीक अहमद  ने आगे कहा कि ज़ुल्म बर्दाश्त नहीं करेंगे।कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ नागरिकों के दिल जीतने का काम किया जाएगा।उन्होंने कहा सपा का हर कार्यकर्ता अपने को अतीक अहमद समझे।पूर्व प्रत्याशी परवेज़ अंसारी ने कहा की नेताजी और अखिलेश जी का हर फैसला मान्य है। परवेज़ अंसारी ने अपील की कि छावनी के नागरिक इस बार गुमराह हुए बगैर सपा के प्रत्याशी को वोट करें और अपने भाषण में परवेज़ अंसारी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मै नाम और शोहरत हासिल करने के लिये चुनाव नहीँ लड़ रहा था भाईयों मै आपकी सेवा करना चाहेता था ठीक उसी तरह से नव कानपुर कैण्ट  प्रत्याशी भाई अतीक अहमद को आप चुने और मै विस्वास दिलाता हूँ कि अतीक अहमद आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे ! प्रवक्ता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि हताशा में भाजपा हमारे प्रत्याशी के  बाहरी होने का खोखला प्रचार कर रही है जबकि भाजपा पहले जोशी पे जवाब दे।अतीक अहमद बाहरी नहीं हम सब के बीच के सपाई हैं और हर कार्यकर्ता उन्हें दिलोजान से चुनाव लड़वाएगा।महासचिव अम्बर त्रिवेदी ने कहा कि नेताजी का हर सिपाही अतीक अहमद को ही नेताजी अखिलेश जी समझ के चुनाव लड़वाए।एहसान खान ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर गुटबाजी ख़त्म कर प्रत्याशी को भारी मतों से जितवाने की बात कही।संचालन अनिल सोनकर ने किया।मुख्य रूप से फ़ज़ल महमूद,अम्बर त्रिवेदी,अभिमन्यु गुप्ता,परवेज़ अंसारी,एहसान खान,नन्दलाल जैसवाल,फैसल महमूद,सलीम गाज़ी,अनवर मंसूरी,मो जुनेद,आमीन बाबा,राजाराम कनौजिया,मुमताज़ मंसूरी,,संजीव मिश्रा,नसीम रजा,कामता प्रसाद द्विवेदी,यूनुस सिद्दीकी,मनोरमा त्रिवेदी,केके मिश्रा,आशीष प्रताप,जीतेंद्र जैसवाल,प्रिया सिंह,अरमान खान,ऐजाज़ हाँडा,शब्बीर अंसारी,,राहुल यादव,आफताब बकई,अमित त्रिवेदी,आदित्य त्रिपाठी,अहमर फ़ज़ल,फ़ुरक़ान,फैज़,फहद,हारिस खान,अजय दुबे,अनिल चौबे,फरकुंद सिद्दीकी,डाo जमाल अंसारी,आशु खान, तमशीर अहमद आदि उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *