Categories: Crime

गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक थे सुभानुल्लाह अंसारी

गाजीपुर। गंगा-जमुनी संस्‍कृति के प्रतीक सुभानुल्‍लाह अंसारी के 11वीं पुण्‍यतिथि पर युसूफपुर स्थित मजार पर फातिया पढा गया। इस अवसर पर सुबह से ही उनके आवास फाटक पर कुरानखानी की गयी। कड़ाके के ठंड को देखते हुए हजारों गरीबो व जरूरतमंदो में कंबत वितरण किया गया। सुभानुल्‍लाह अंसारी का जन्‍म 29 दिसंबर सन् 1921 तथा उनकी मृत्‍यु भी 29 दिसंबर 2006 में हुआ था।

यह उपरवाले की मेहरबानी थी कि उनका जन्‍म और मृत्‍यु एक तारीख एक ही है। उनकी शिक्षा-दिक्षा दिल्‍ली के सेंट टिफेन्‍स कालेज में हुआ था। वह कांग्रेस के तत्‍कालीन राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डा. मुख्‍तार अंसारी के कोठी में रहकर अपनी शिक्षा-दिक्षा पूरी किये थे। इसलिए उनके जीवन व कार्यशैली में गरीबों की सेवा असहायों की मदद करने के स्‍वभाव का गहरा छाप था। सुभानुल्‍लाह अंसारी का विवाह 1950 में हुआ था। उनके तीन पुत्र और तीन पुत्रियां है। पुत्र मुहम्‍मदाबाद विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी, पूर्व सांसद अफजला अंसारी तथा विधायक मऊ मुख्‍तार अंसारी है। वह जीवन पर्यन्‍त गरीबों की सेवा करते रहें। इसके लिए उन्‍होने व्‍यक्तिगत रूप से काफी कुर्बानिया दी। 1971 में वह मुहम्‍मदबाद नगर पालिका के निर्विरोध चेयरमैन चुने गये थे। नगर पालिका में एक बार आर्थिक संकट आ गया तो उन्‍होने अपनी जमीन बेंचकर सफाई कर्मियों का वेतन दे दिया था। सुभानुल्‍लाह अंसारी कौमी एकता के मिशाल थे। उन्‍हे हिंदू और मुसलमान दोनो समाज के लोग काफी इज्‍जत देते थे। वह हिंदूओं के तीज-त्‍योहारों में बढ-चढकर हिस्‍सा लेते थे। उनके दरवाजे से कोई भी खाली हाथ नही लौटता था। सुभानुल्‍लाह अंसारी दीन-दुखियो तथा रोगियों के भी सेवा करते थे। उन्‍हे पशु-पक्षियों से काफी लगाव था। आज सुबह से फाटक पर सैकड़ों मौल्‍लवियों द्वारा कुरानखानी की गयी। इसके बाद उनके मजार पर उनके पुत्र पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी, युवजन सभा के प्रदेश सचिव शोएब उर्फ मन्‍नू अंसारी, अब्‍बास अंसारी, सद्दाम अंसारी, उमर अंसारी, मंशुर अंसारी आदि ने फातिया पढा इसके बाद हजारों गरीबों में कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर सादात नगर पंचायत के चेयरमैन रियाल अंसारी, ब्‍लाक प्रमुख रामकृत यादव, वीरेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्‍य अजय यादव, फेकू यादव, सपा के वरिष्‍ठ नेता शंभू अकेला, बलराम पटेल, सभासद राकेश यादव, पप्पू यादव एकराम व आदि हजारों लोग मौजूद थे।इसी मौके पर कम्बल भी बाटा गया ।

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

7 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

7 hours ago

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

7 hours ago