अखिलेश मुबारकपुर और अपर्णा यादव लखनऊ दक्षिणी से मैदान में आएगी

जावेद अंसारी 
अखिलेश यादव’ लड़ेंगे मुबारकपुर से से चुनाव लड़ेगे. पिता के संसदीय क्षेत्र से लड़ना अखिलेश ने जहा चुना है वही कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थामे बैठी रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ सपा ने अपर्णा को मैदान में उतारा है. े रही पूरी लिस्ट

कन्नौज

छिबरामऊ से अरविन्द सिंह यादव
तिर्वा से विजय बहादुर पाल
लखनऊ
लखनऊ पश्चिम से मो रेहान
लखनऊ उत्तरी से अभिषेक मिश्रा
लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा
लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव
फतेहपुर से चंद्रप्रकाश लोधी
संतकबीरनगर
मेहदावल से लक्ष्मीकांत उर्फ़ पप्पू निषाद
घनघटा से अलगू चौहान
गोरखपुर
पिपरईच से अमरेन्द्र निषाद
गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर यादव
आजमगढ़
अतरौलिया से संग्राम सिंह
गोपालपुर से नफीस अहमद
सगड़ी से अभय नारायण सिंह
मुबारकपुर से अखिलेश यादव
आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव
निजामाबाद से आलमबदी
फूलपुर पवई से श्याम बहादुर सिंह
दीदारगंज से आदिल शेख
लालगंज से बचाई सरोज
मेहनगर से कल्पनाथ सरोज
बलिया
रसड़ा से सनातन पाण्डेय
जौनपुर
मछलीशहर से जगदीश सोनकर
मडियाहू से श्रद्धा यादव
जाफराबाद से शचीन्द्रनाथ त्रिपाठी
केराकत से गुलाबचंद सरोज
गाजीपुर

गाजीपुर से राजेश कुशवाहा
जंगीपुर से वीरेन्द्र यादव
जहूराबाद से महेंद्र चौहान

चंदौली

मुगलसराय से बाबु लाल यादव

सकलडीहा से प्रभुनारायण सिंह
सैयदरजा से मनोज कुमार सिंह
चकिया से पूनम सोनकर
वाराणसी
अजगर से लालजी सोनकर
रोहनिया से महेंद्र सिंह पटेल
सेवापुरी से सुरेन्द्र सिंह पटेल
इसके अलावा सपा ने तीन प्रत्याशियों को भी बदला है. सहारनपुर विधानसभा क्षेत्र से गुफरान अहमद के स्थान पर अब्दुल शानावाज खां को प्रत्याशी बनाया गया है. जनपद लखीमपुर खीरी की श्रीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी राम शरण की जगह मीरा बनों प्रत्याशी होंगी जबकि फर्रुखाबाद की कायमगंज में अमित कुमार कठेरिया की जगह सुरभि पत्नी अजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *