Categories: Crime

एन एसएस छात्राओ ने की विद्यालय की सफाई, रैली निकालकर किया जागरूक

रैली निकालती छात्राएं
अनत कुशवाहा.
आलापुर अंबेडकरनगर। लल्लन जी ब्रम्हचारी महाविद्यालय राजेसुल्तानपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत चयनित प्राथमिक विद्यालय मालपुर माधवपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पहले विद्यालय की सफाई की गई फिर उसके उपरांत मतदाता जागरूकता संबंधी रैली निकालकर गांव में जन जागरण किया गया।

रैली को खंड शिक्षा अधिकारी जहांगीरगंज शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान का आह्वान करते हुए सभी को बूथ पर जाने की अपील किया। रैली के बाद आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा है ऐसे में हम सभी नागरिकों का परम कर्तव्य बनता है कि मतदान में अवश्य भाग लें और मजबूत लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाएं। उक्त मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ०अखिलेश सिंह डॉ० सत्यवान सिंह अनिल सिंह अंकित पटेल छात्र सुधीर अंकित पटेल बृजेश यादव सचिन के अलावा छात्रा ज्योति शिल्पा अंकिता प्रेमलता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रबंधक सुरेंद्रनाथ सिंह हरि प्रसाद चतुर्वेदी प्राचार्य डॉक्टर विजय प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी ‘कांग्रेस डोजियर भेजती थी, हम घर में घुस कर मारते है’

अनुराग पाण्डेय डेस्क: महाराष्ट्र के लातूर में मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते…

2 hours ago

अमेरिका ने माना ‘इसराइली सेना ने किया मानवाधिकार का उलंघन’

ईदूल अमीन डेस्क: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने पाया है कि इसराइली सेना की पांच…

5 hours ago