दर्दनाक मौत से बाल बाल बच गया परिवार।

इमरान सागर
शाहजहाॅपुरः- नेशनल हाईवे पर बड़े बाहनो की भिंडत के बीच फसंी कार में सबार परिवार मौत से बाल बाल बच गया। जबकि एक वाहन सड़क से सटी गहरी खांई में जा गिरा। बरेली मोड़ स्थित बाईपास के र्गरापुल के करीब लखनय की ओर से रहे टंरक सख्या यू0पी0 22 टी 3247 ने अनियनत्रित होकर सामने इन्डेन गैस के सिलेन्डर भर कर ला रहे टरक सख्ंया यू0पी0 77 एन0 8185 को टक्कर मार दी। इन्डेन गैस सिलेन्डर से लदे वाहन के पीछे सी स्ईफट कार यू0के0 04 एम0 8905 में परिवार बैठा था।
बताते चले कि इन्डेन गैस सिलेन्डर शाहजहाॅपुर के जमौर डिपो से भर कर सिधौली जा रहा था और बरेली मोड़ चैराहे से लगभग एक किलोमीटर ही आगे निकला होगा कि तभी सामने से आ रहे अनियनत्रित खाली टरक को बचाने का प्रयास कर रहा था लेकिन उसके पीछे स्ईफट कार भी चल रही थी। चालक की सूझबूझ से मामूली चोटे तो जरूर आई लेकिन एक बड़ा हादशा होने से बच गया। गौर तलब हो कि इरा इंफरा द्वारा रोड चैड़ीकरण का कार्य अत्याधिक मन्धिम गति से होने के कारण हाईवे अब खूनी हाईवे बनता जा रहा है जिसकी सुध न तो जिला प्रशासन को है और न ही इरा इंफरा को। उबड़ खाबड़ और अधबना रोड़ गंभीर दुर्घटाओं का सबब बनता जा रहा है।