गोल्ड मेडललिस्ट जुड़ो इंटरनेशनल चैंपियन राहुल व् गौरव को किया सम्मानित

अब्दुल रज्जाक/जयपुर 
संस्कार भारती द्वारा  आज विद्याधर् नगर में गोल्ड मेडललिस्ट जुडो में इंटरनेशनल  चैंपियन राहुल और गौरव  दोनों बच्चों को सम्मानित किया गया ।आज के हालात में आत्म रक्षा के गुर सीखना बहुत जरुरी है । संस्कार भारती मानव कल्याण ट्रस्ट की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पूजा पवन कुमार मुख्य अतिथि शेलेन्द्र वालिया जी एवम् सन्दीप पारीक साहब ने बच्चों को सम्मान पत्र और शील्ड देकर  मनोबल बढ़ाया गौरव और राहुल दोनों बच्चों ने अपने हुनर से एक किक में मटके तोड़ कर दिखाये। मंच पर बेठे अतिथियों ने होसला अफजाई की  पूजा पवन कुमार ने बताया ।की आज के दौर में आत्म रक्षा के गुर सीखना बहुत जरुरी है खासकर लड़कियों को अपनी हिफाज़त खुद कर सके इस के लिए लड़कियों को निडर बनाना चाहिए समाज क्या कहेगा इस सोच को बदल कर लड़कियों को मजबूत बनाना होगा । वहीँ मुख्य अतिथि शेलेन्द्र वालिया जी ने कहा की 
अगर लगन हो तो कोई चीज नामुमकिन नहीं  ये बात भी इन दोनों बच्चों ने साबित की है। भूटान में गोल्ड जीता और थाईलैंड में भी गोल्ड जीता   सन्दीप पारीक साहब ने भी महिलाओं और बच्चों को काबिल बनाने पर जोर देते हुए कहा ।की संस्कार भारती मानव कल्याण ट्रस्ट अपनी अच्छी सेवाएं दे रहा है। और शुभ कामनाये दी। और  संस्कार भारती मानव कल्याण ट्रस्ट को जुडो कराटे  के लिए झोटवाड़ा जयपुर में  जगह प्रोवाइड करवाने का भी भरोसा दिलाया और  शेखर राणा जुडो ताई कमांडो के स्पेस्लिस्ट है ।ब्लैक बेल्ट  ने कहा की झोटवाड़ा में लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स के गुर सिखाएंगे। मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्बास मुग़ल अलीशेर खान जयपुर उपाध्यक्ष  राहुल जी आरिफ खान पत्रकार शमसेर खान  उपस्थित थे।

Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

3 thoughts on “गोल्ड मेडललिस्ट जुड़ो इंटरनेशनल चैंपियन राहुल व् गौरव को किया सम्मानित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *