Categories: Crime

शिक्षक निर्वाचन के लिए जिले में 53 प्रतिशत मतदान

मतदान करते मतदाता

अनंत कुशवाहा 

अम्बेडकरनगर। फैजाबाद गोरखपुर शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार को विकासखंड मुख्यालयों पर हुए मतदान में पढ़े लिखे लोगों ने पूरी तन्मयता के साथ सहभागिता निभाना भी मुनासिब नहीं समझा। जिले के सभी केन्द्रों पर कुल 53.8 प्रतिशत मतदान हुआ। अकबरपुर में 47 प्रतिशत, भीटी में 43 प्रतिशत, कटेहरी 54 प्रतिशत, टाण्डा 56 प्रतिशत, जलालपुर में 47 प्रतिशत, भियांव में 65 प्रतिशत, बसखारी में 57 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं जिले के रामनगर व जहांगीरगंज विकासखंडों में मतदान का आंकड़ा ५५ फीसदी भी पार नहीं कर पाया। रामनगर विकास खंड में कुल ९३९ मतदाताओं में से महज ५७१ मतदाता ही मतदान केंद्र तक पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके जबकि जहांगीरगंज विकास खंड में कुल १००० मतों के सापेक्ष मात्र ५५६ लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया पढ़े लिखे मतदाताओं में जागरूकता का भाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है हालांकि प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों द्वारा पिछले कई माह से लगातार व्यापक जनसंपर्क कर मतदाताओं से मनुहार किया जा रहा था बावजूद इसके मतदान प्रतिशत ५५ फीसद से ऊपर नहीं बढ़ पाया लिहाजा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए मतदान में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।बसखारी विकास खंड में ९२४ मतदाताओ में से केवल ५३४ मतदाताओ ने ही मतदान में भाग लिया।

pnn24.in

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

17 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

19 hours ago