Categories: Crime

परिवार परामर्श के सदस्यों के प्रयास से कई परिवारों में लौटी रौनक

संजय ठाकुर
मऊ : पुलिस लाइंस परिसर स्थित महिला थाना में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में हुई। इसमें कुल 25 मामले आए जिसमें से परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से 13 मामलों का निस्तारण हुआ। शेष मामलों में बैठक की अगली तिथि 05 मार्च  2017 नियत कर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।

बताते चलें कि परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से चंद्रकांती व आशीष मौर्य, रंजना देवी व चंदन विश्वकर्मा, नूरसहा व मुमताज, रुबीना व अकरम, चांद चौहान व करन चौहान तथा सफीना व मोहम्मद मुबारक ने अपने-अपने सभी मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। वही शिवदरस व गीता, आयशा परवीन व जमील अशरफ, कतवारू व राहुल साहनी, माधुरी व पप्पू राजभर, सोनू व अनिता, रामरती व रामविलास तथा शबनम खातून व अब्दुल समद के मामले में  कोर्ट में मामला विचाराधीन होने तथा पक्षकारों के परामर्श केंद्र में मीडिएशन में भाग न लेने के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। इस दौरान  कुछ में पक्षकारों के अनुपस्थित होने तथा कुछ में पक्षकरों द्वारा सुलह के लिए समय की मांग  किए जाने के चलते पत्रावली में बैठक की अगली तिथि 05 मार्च  2017 नियत कर नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में परामर्श केंद्र के सदस्यगण  विनोद कुमार सिंह, सर्वेश दूबे, रत्नेश पांडेय,  डा. एम ए खान, मौलवी अरसद और  इब्राहिम सेवक तथा महिला आरक्षी प्रमिला पटेल , मृदुला मौर्या के प्रयास से मामलों का निस्तारण हुआ। इस दौरान काफी संख्या में पक्षकार व उनके परिजन उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago