संगीत एवं मंच कला संकाय प्रकोष्ठ काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन

करिश्मा अग्रवाल
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पूर्वाचारय संगीत समारोह एवं शताब्दी सांस्कृतिक समारोह का समापन हुआ यह कार्यक्रम पदम श्री पंडित बलवंत राव भट्ट,पंडित केसी गंगराडे, प्रो० प्रदीप कुमार दीक्षित प्रोफेसर लिपिका दास गुप्ता को समर्पित था इस शास्त्रीय समारोह में पंडित शिवनाथ मिश्रा एवं देवव्रत जी का सितार वादन हुआ इसके बाद डॉक्टर विजय कपूर का शास्त्रीय गायन व पंडित प्रवीण उद्धव जी का तबला सोतवो वादन हुआ
Waaaahhhh