Categories: Crime

सोलह विकलांग जोड़ों ने लिए सात फेरे

दस विकलांगों को ट्राई साइकिल पर चलित दुकान कराया उपलब्ध

आफताब फारुकी 

इलाहाबाद। आज के समय में विकलांग जोड़े खोजना जहां चुनौती है वहीं पर जीवन यापन करना भी दुश्वारियों से भरा है। ऐसे में इस प्रकार का कार्यक्रम बिना सरकारी सहयोग के करना चुनौती है। उक्त विचार पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह ने रविवार को राजर्षि टण्डन सेवा केन्द्र में विकलांग स्वाभिमान सम्मान एवं सामूहिक विवाह समारोह में व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों से आए अखिलेन्द्र कुमार संयुक्त निदेशक विकलांगजन विकास विभाग, डा. संजय श्रीकान्त जैन पुणे महाराष्ट्र, ग्रुप कैप्टन एस.सी बाहरी, डा.संजय कुमार सत्यार्थी, डा. विनय कुमार, कपिल आहूजा पंजाब एवं संध्या धर जम्मू कश्मीर कुल सात लोगों को सम्मानित किया। समारोह में कुल सोलह जोड़े एक-दूसरे के हो गये। इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दस विकलांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ट्राईसाइकिल पर चलित दुकान दी गयी। जिससे वे अपना रोजगार कर जीवन-यापन कर सकें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार चोपड़ा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोक सेवक मण्डल ने किया। विशिष्ट अतिथियों में बृजेश मिश्र वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, आर.के राजू एडवोकेट नई दिल्ली, बी.के मित्तल, प्रो. आर.पी तिवारी उपस्थित रहे। बारात का स्वागत एवं रस्में अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता श्रीमती सुभाष राठी ने अपनी मित्र महिलाओं के साथ किया। कार्यक्रम का संचालन यश भारती से सम्मानित इमरान प्रतापगढ़ी ने एवं धन्यवाद व आभार ओम प्रकाश शुक्ला ने किया। वैवाहिक कार्यक्रम श्री प्रकाश ने कराया एवं इसके संयोजक श्री नारायण रहे। इस दौरान समिति के अध्यक्ष प्यारे लाल यादव, शिव सेवक सिंह, कमलेश सिंह, आनन्द घिल्डियाल, चन्द्रभूषण, राजकुमार, बिरेन्द्र भारती, प्रवक्ता रवि शंकर मिश्र कर्मचारी नेता और समिति के प्रवक्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ‘अमित शाह जिनको घुसपैठिया कह रहे है, वह देश के नागरिक है’

आदिल अहमद डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा…

9 hours ago