टाण्डा में मतदान के प्रति दिखा भारी उत्साह,पुरूषों से अधिक महिलाओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

मतदान के लिए पहुंची अल्पसंख्यक महिलाएं
टाण्डा, अम्बेडकरनगर। टाण्डा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव मे मतदान के लिए मतदाताओं में सुबह से ही भारी उत्साह दिखाई पड़ा। मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लाइन लगनी शुरु हो गयी। पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। आलम यह रहा कि दोपहर एक बजे तक ही 43 प्रतिशत से ज्यादा लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। नगर क्षेत्र मंे बीएलओ द्वारा मतदाताओं को वोटर स्लिप न उपलब्ध कराये जाने की शिकायत आम रही जिसे लेकर लोग बीएलओ के पास भीड़ लगाये दिखाई पड़े।

भारी सतर्कता के बावजूद दूसरे लोगो द्वारा मत डाल कर चले गये। दो मतदाताओं के बेहोश होने की भी खबर मिली तथा वोटिंग मशीन खराब होने की शिकायत मिली। टाण्डा विधानसभा के आदर्श मतदान केन्द्र में मतदाताओं का हुजूम उमड़ा। मतदान शुरु होने से पहले ही मतदाताओं की लम्बी कतार लग गयी। सुबह नौ बजे के भीतर यहां 22 प्रतिशत मतदान हुआ। मदरसा कन्जुल उलूम स्थित मतदान केन्द्र संख्या 100 पर दिव्यंाग पूजा कन्नौजिया अपने भाई के साथ पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने आई। पूजा ने बताया कि उसकी प्राथमिकता विकास की है और वह ऐसे ही प्रत्याशी को वोट करेगी। बूथ संख्या 63 मदरसा मन्जरे हक के बीएलओ द्वारा मतदाताओ को वोटर पची्र न उपलब्ध कराने की शिकायत रही। यहा के 62 व 63 नम्बर बूथो के बीएलओ मतदाताओ को किसी लाल बाल वाले के पास पर्ची के लिए भेजते रहे। पर्ची न पाने वाले मतदाताओ में रोश दिखाई पड़ा। बूथ संख्या 62 पर सुबह साढ़े आठ बजे 1414 मतदाताओ मंे से 150 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। सकरावल उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर के कुल सात बूथो पर मतदान हेतु काफी भीड़ नजर आयी यहा साढ़े नौ बजे तक बूथ संख्या 50 पर 21 प्रतिशत 52 पर 23 प्रतिशत, तथा 54 पर 18 प्रतिशत  मतदान हुआ। बूथ संख्या 54 पर धीमी गति से मतदान कराये जाने की शिकायत रही। अति संवेदनशील माने जाने वाले सकरावल के इन बूथो पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये। यहां बीएसएफ के जवान छतो पर रह कर निगरानी करते रहे। प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के बूथ संख्या 47 पर 10 बजे ही सन्नाटा नजर आया जबकि यहां के दूसरे बूथ 55 पर महिलाओ में भारी उत्साह दिखाई पड़ा और यहा महिलाओ की लम्बी कतार लगी रही। नगर के बगल मोहल्ला सकरावल से सटे रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय में मतदाताओं की लम्बी कतार रही। यहां लाइन में लगा एक व्यक्ति बेहोश हो कर गिर पड़ा जिसे अन्य लागो ने लाकर बिस्तरे पर लिटाया ओर पानी का छीटा डाल कर होश मंे लाया। सुरक्षा कर्मियो ने उसे लाइन से अलग आगे भेज कर मतदान करा वापस घर भेजा। रहा 10.45 तक 907 मतदाताआंे में से 318 मतदाताओं ने वोट डाल दिये। त्रिलोक नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंे बूथ संख्या 106 पर धीमी गति से मतदान कराने की शिकायत रही। काफी देर से लाइन मंे लगे मतदाता यहां जमीन पर ही बैठ गये और अपनी बारी का इतिंजार करते रहे। यहा 11 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान हुआ। शाहपुर कुरमौल के बूथ संख्या 155 पर डेढ़ बजे तक 1317 मतदाताओं में से 599 मतदाताओं ने वोट डाले। एलपी जूनियर हाई स्कूल देईपुर मंे दोपहर दो बजे ही सन्नाटा पसरा नजर आया। यहां मतदान कर्मी व अभिकर्ता आराम फरमाते मिले। यहां रास्ते मंे दो नव विवाहिताएं अपने ससुराल से पहली बार मतातिधकार का प्रयोग करने जाती हुयी मिलीं। नगर के मोहल्ला मुबारक पुर स्थित लालता प्रसाद कन्या इण्टर कालेज में बूथ संख्या 142 पर भी 2.15 बजे सन्नाटा मिला इस समय तक यहां 500 मतो मंे से 291 मत पड़ चुके थे। यहां दूसरे बूथ 139 पर इस समय तक 1013 में से 594 मत पड़े। यहां एक महिला ने आरोप लगाया कि हमने वोट नही डाला है परन्तु पीठासीन अधिकारी द्वारा वोट डालना बताया गया। महिला के रोष दिखाने पर उसका मत डलवाया गया। बेलहरी मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 42 पर लगभग तीन बजे मशीन खराब होने की सूचना मिली। ग्राम प्रधान ने शिकायत की कि यहां मशीन ने वोट डालने के बाद बजर नही बजा रही है। हंसवर क्षेत्र के रांघेराघव इण्टर कालेज में एक दोनो आंखो से सूर व्यक्ति का वोट दूसरे व्यक्ति द्वारा डाल दिये जाने को लेकर काफी हंगामा हुआ जिसे तहसीलदार टाण्डा ने जा कर शान्त कराया। यहां 114 वर्षीय महिला धर्मा देवी पत्नी राम अवध व्हील चेयर पर अपना वोट डालने आयी। निर्वाचन अधिकारी टाण्डा इन्दु भूषण वर्मा ने बताया कि क्षेत्र मंे पूर्णरुपेण शान्तिपूर्वक मतदान हुआ है। कुल प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *