Categories: Crime

सनकी आशिक ने किया था माशूका के पति का क़त्ल

वाराणसी (निलोफर बानो)। दिनांक 03.02.17 को  वाराणसी फूलपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी कैंटीन कर्मचारी की हत्या में शामिल रहे दो आरोपियों को मुखबीर की सुचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को चकमा देने वाले अभियुक्त अवगेश राय उर्फ़ कल्लू उर्फ़ योगेश पुत्र लालबहादुर व रितेश राय दोनों निवासी बसुका थाना गहमर जनपद गाज़ीपुर को पुलिस ने विधायक मोड़ पिण्डरा पर गिरफ्तार किया।

पूछताछ करने पर अभियुक्त अवगेश राय उर्फ़ कल्लू ने बताया की वह धीरज सिंह की पत्नी से 1 वर्ष से प्यार करता है उसकी शादी हो जाने के बाद अपना प्यार टूटता देख प्यार को पाने के लिए उसने रितेश राय के साथ योजना बनाकर 31.01.17 को सरसों के खेत में छिपकर धीरज सिंह को गोली मरकर हत्या को अंजाम दिया था तथा पास में पल्सर लिए खड़े रितेश राय के साथ भाग गया था। गिरफ्तार हुए अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक अदद रिवाल्वर 32 बोर,तीन अदद ज़िंदा कारतूस 32 बोर,दो अदद खोखा कारतूस 32 बोर,पल्सर मो.सा.UP 65 BV 9761,एक अदद मो.सेट व उसमे लगा दो अदद सिम कार्ड व एक अदद सिम कार्ड जेब से बरामद किया है।
गिरफ्तार करने वाली इस टीम में एस.एच.ओ. बृजेश कुमार मिश्रा थाना फूलपुर वाराणसी,एस.आई.रामप्रीत यादव, एस.आई.द्वारिकानाथ यादव, एस.आई.ओम नारायण सिंह प्रभारी इंटेलिजेंस (अपराध शाखा) एस.आई. राकेश कुमार सिंह का.अजय कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव तेज प्रताप यादव, पुनेदेव सिंह, ब्रह्मानंद शुक्ल, सुरेन्द्र मौर्या, रामभवन यादव, रामबाबू, राहुल सिंह, कुलदीप सिंह शामिल रहे।
pnn24.in

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

6 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

7 hours ago