वीनस दीक्षित व नीलोफर बानो की रिपोर्ट…
‘एक प्रयास फाउंडेशन नामक एक गैर सरकारी संस्था स्वच्छ काशी अभियान के तहत वाराणसी के पार्को,घाट, को प्रदूषण से मुक्त करने के लिये प्रयत्नशील है। वहीँ दूसरी संस्था के मुखिया का आरोप है कि नगर निगम के उच्च पद पर तैनात कुछ कर्मी सहयोग देने के जगह उनको और उनके सहयोगियो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे है।
घटना के सम्बन्ध में पीड़ित के आरोपों के अनुसार सजीव कुमार पांडेय एक स्वयं सेवी संस्था ‘एक प्रयास फाउंडेशन’ के तहत नगर निगम और जन सहयोग के मदद से काशी को स्वच्छ और प्रकृतिमय बनाने की कोशिश कर रहे है। बादशाह बाग़ और गुलाब बाग़ पार्क के सुंदरीकरण के लिये सहयोग मांगने के लिये उद्यान अधिक्षक कृपा शंकर पाण्डेय के पास पहुचे तो उन्होंने ने यह कह कर मना किया की तुमने पूरे बनारस के गली मौहल्ले पार्क का साफ करने का ठेका लिया है संजीव ने कृपा शंकर पाण्डेय की शिकायत नगर आयुक्त से मिलकर किया. तो वहा भी कोई एक्शन नहीं लिया गया संजीव के आरोपों के अनुसार जब इसकी जानकारी कृपा शंकर को हुइ तो उसने 20/2/2017 को संजीव को नगर निगम के दप्तर पर बुलाया कहने लगे की कहाँ सफाई हो कहाँ नहीं इसका अधिकार सिर्फ मेरा है समाज सेवा करने का सारा ठेका तुमने लिया है उसके साथ ही अपशब्दों से अपमानित कर अपने कुछ सहयोगियो छोटेलाल,शिवचरण मौर्य,अज्ञात लोगो के साथ मिलकर मारपीट के साथ जानलेवा हमला भी उन पर कराया गया। किसी तरह संजीव अपनी जान बचा कर सिगरा फुलमंडी पर आये। घबराये हुये संजीव ने सिगरा थाना पर वन अधीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ करायी। संजीव का कहना है कि पुलिस के उदासीनता के चलते अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है