Categories: Crime

मीडिया ने निभाया अपना फ़र्ज़, सक्रियता से अज्ञात मृत वृद्ध की हुई शिनाख्त

मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबादसंगम क्षेत्र में गत दिनों अचेत मिले एमपी के वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गयी। लेकिन लापरवाह बने रहे जिम्मेदार पुलिस अधिकारी। जबकि एक मीडिया कर्मी की सक्रियता के चलते गुरूवार को उसकी पहचान कर ली गयी। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के करमौरा गांव के निवासी ननुआ 65वर्ष पुत्र स्वर्गीय गनपति मजदूरी करके किसी तरह दो बेटो और पत्नी सुन्ती देवी का भरण-पोषण करता था। वह घर से प्रयाग माघमेला में संगम स्नान करने के लिए गत दिनों अकेले आया। जहां वह माघमेला कोतवाली क्षेत्र में घायलावस्था में 30 जनवरी को पाया गया था। उसे माघमेला थाने में तैनात सिपाही शिवराज सिंह ने उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में दाखिल कराकर छुट्टी पा गई। उसके बाद से उसकी हालत जानने और उसके होश मेेेे आने के बाद उसके परिजनों को यहॉं की पुलिस ने सूचना नहीं दी। जबकि जिम्मेदार अधिकारी दावा करते रहते हैं कि प्रत्येक श्रद्धालुओं का पूरा ध्यान दिया जायेगा।
ननुआ की उपचार के दौरान 7 फरवरी की सुबह मौत हो गयी। शव को चिकित्सकों ने अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। लेकिन उसके परिजनों को खबर देने की जहेमत नहीं उठायी। इतना ही नहीं चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने भी टीकमगढ़ पुलिस को सूचना देना मुनासिब नहीं समझा। मृतक वृद्ध का पता मिलते ही एक मीडियाकर्मी ने टीकमगढ़ कन्ट्रोल रूम को 7683245400 पर सूचना 30 जनवरी को दी थी। लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद उस मीडियाकर्मी ने मृतक के थाने जतारा पुलिस को मौत होने पर खबर दी और मृतक का वर्टशप मोबाइल से फोटो भेजा। जिसके बाद उसकी मेहतरंग लाई और उसकी पहचान हो गयी। मृतक के बेटे लगभग छह सौ किलोमीटर से चलकर बुधवार की रात शहर में पहुंॅचे और गुरूवार को चीरघर में पहचान किया। मृतक के बेटे नत्थूूूू और दयाराम सहित उसके परिवार के लोगों ने मीडियाकर्मी को धन्यवाद देकर शव लेकर अन्तिम संस्कार के लिए ले गये।
pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

13 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

13 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

13 hours ago