Categories: Crime

अजीबो गरीब = अर्थी पर बैठ कफ़न बांध किया निर्दलीय नामांकन

यशपाल सिंह
आज़मगढ़ : विधानसभा चुनाव में छठवें चरण के मतदान के लिए आजमगढ़ की दस विधानसभा सीटों पर नामांकन अब अंतिम दौर में है और 14 को आखिरी तारीख है। लेकिन एक दिन पहले ही बीजेपी नेतृत्व द्वारा सगड़ी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बदलने को लेकर पूर्व प्रत्याशी गोपाल निषाद ने तगड़ा विरोध जताया है। बीजेपी के नए प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के खिलाफ निर्दलीय लड़ाई लड़ने का एलान करते हुए अर्थी पर बैठ कर और शरीर पर कफ़न बाँध कर नामांकन करने पहुंचे।

इस दौरान नामांकन स्थल के बाहर खूब नारेबाज़ी की गयी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह पर टिकट काट कर अपने रिश्तेदार को टिकट दिलवाने का आरोप लगाया गया। गोपाल निषाद के समर्थकों के हाथ में बीजेपी से बैर नहीं राजनाथ तेरी खैर नहीं और इसी तरह के तख्तियां थीं। गले में रोटी लटका कर और हाथ में कटोरा लेकर भीख भी माँगी। बता दें कि बीजेपी द्वारा सगड़ी से पूर्व में निषाद पार्टी के अध्यक्ष गोपाल निषाद को टिकट दिया गया था और निषाद ने 9 फरवरी को अपना नामंकन भी कर लिया था। गोपाल निषाद देवरिया जनपद के रहने वाले हैं और मऊ में आवास है। अचानक से 12 फरवरी की शाम को पार्टी नेतृत्व ने गोपाल निषाद की देवेन्द्र सिंह जो आजमगढ़ के जहानागंज थाना के समा निवासी देवेन्द्र सिंह को टिकट दे दिया। देवेन्द्र सिंह पूर्व में आजमगढ़ की मुबारकपुर विधानसभा सीट से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन अभी तक जीत हासिल नहीं हुई है वहीं देवेन्द्र वर्तमान में प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी समिति के सदस्य हैं। गोला निषाद के समर्थकों ने कल टिकट काटने के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव मौर्या का पुतला फूँक कर विरोध जताया था। इस दौरान आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया गया था।

pnn24.in

Recent Posts

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

5 hours ago

हिजबुल्लाह ने इसराइल पर राकेटों की बरसात करके लिया पेजर और वाकी टाकी अटैक का बदला, इसराइल ने 140 राकेटों के हमले की किया पुष्टि

प्रमोद कुमार डेस्क: लेबनान में पेजर और वाकी टाकी ब्लास्ट से मृतकों की संख्या बंधकर…

5 hours ago