Categories: Crime

क्लास के बच्चो को बाहर बैठाकर क्या करते है, बंद दरवाजा के अंदर ये प्रधानाध्यापक शैलेंद्र।

वाराणसी सरकारी विद्यालय में बच्चो के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़ देखिये यह तस्वीर।

प्रह्लाद गुप्ता
वाराणसी आदमपुर थानाक्षेत्र इलाके के राजघाट काशी स्टेशन रोड स्थित एक प्राथमिक विद्यालय है जहां आये दिन दर्जनों बच्चो को प्रधानाध्यापक शैलेंद्र द्वारा क्लास से बाहर  निकालकर गंदे गैलरी के  जमीन पर बच्चो को बैठा दिया जाता है ।यह बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ है।

आप इस तस्वीर में देख सकते है कि अगर ये बच्चे पढ़ने वाले है तो इन्हें  बाहर इस तरह से आखिर क्यों बैठाया गया है और बाहर बैठाकर आये दिन  क्लास रूम को अंदर से दरवाजा बंद करके क्या करते है आखिर प्रधानाध्यापक शैलेंद्र वही विद्यालय परिसर के अंदर कुछ टीचरों का कहना है कि प्रधानाध्यापक शैलेंद्र पहले सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे अभी लगभग 15 दिनों से बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इन्हें अचानक प्रधानाध्यापक बनाया गया है।

इनका इनके पत्नी से न्यायलय में मुकदमा विचाराधीन है अब एक सहायक अध्यापक को प्रधानाध्यापक कैसे बना दिया गया ये तो अधिकारी से बात करने पर ही पता चलेगा लेकिन अधिकारी कैमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं है. आम जनता का कहना है की कोई बोल नहीं पाता मना करने पर भी अपने मन के ही करते है प्रधानाध्यापक महोदय। इस परिसर में लगभग काम करने वाले लगभग 15 सरकारी कर्मचारी है। उन सभी ने कमो बेश यही कहा कि प्रधानाध्यापक शैलेंद्र किसी की भी नहीं सुनते है।
pnn24.in

Recent Posts

ब्रेकिंग न्यूज़: अंतरिम ज़मानत नहीं मिलने के बाद प्रज्वल रेवन्ना के पिता एनडीए विधायक एचडी रेवन्ना को पुलिस ने लिया हिरासत में

शाहीन बनारसी डेस्क: कथित सेक्स स्कैंडल मामले में चर्चित हुवे हासन लोकसभा सीट से एनडीए…

25 mins ago

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

17 hours ago