Categories: Crime

अनंत कुशवाहा के संग अम्बेडकरनगर समाचार

नव वर्ष के स्वागत में जुटे संवत्सर स्वागत समारोह समिति के सदस्य
अम्बेडकरनगर। नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति, टाण्डा के पदाधिकारी तथा सदस्यगण होली पर्व बीतने के पश्चात नव वर्ष के स्वागत की तैयारियों में जुटने लगे है। आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक चैक स्थित अन्नपूर्णा अतिथि बिला में आनन्द कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने किया।

बैठक में निर्धारित किये गये कार्यक्रमों के संबंध में महामंत्री ने बताया कि सम्वत् 2014 विक्रमी के प्रतिपदा की संध्या पर सायं साढे़ चार बजे से 29 मार्च को श्री हनुमानगढ़ी मंदिर के समीप मां सरयू का पूजन, दुग्धाभिषेक एवं 21 हजार 511 द्वीपों से महाआरती करते हुए नव संवत्सर का स्वागत किया जायेगा। महाआरती संयोजक पंडित राकेश मिश्र, अनिरूद्ध अग्रवाल, राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में मां सरयू का पूजन एवं दुग्धाभिषेक पूरे विधि विधान से किया जायेगा। इसी क्रम में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के पावन जन्मदिवस रामनवमी पांच अपै्रल को सायं पांच बजे से अध्यक्ष आनन्द कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष सुभाष कश्यप, सरदार त्रिलोक सिंह, महामंत्री दिनेश नारायण सिंहके नेतृत्व में बाल स्वरूप की भव्य शोभा यात्रा श्री रामलीला रंगमंच चैक से निकलेगी। शोभायात्रा श्रीगुरूद्वारा सिंह सभा, श्रीझारखंड महादेव मंदिर झारखंडी, श्रीनवदुर्गा मंदिर फत्तूपट्टी, आदर्श जनता इंटर कालेज, चैराहा, मीरापुर, रोडवेज, होते हुए नागेश्वर नाथ मंदिर चैक होते हुए मीरानपुरा, भारतीय स्टेट बैंक तिराहा, उदासीन आश्रम, सब्जी मंडी, कपड़ा मंडी, श्रीपिंडी महादेव मंदिर, श्री मठिया माता मंदिर के सम्मुख होते हुए परम्परागत यात्रा मार्ग पूरा करके चैक पहुंचेगी। चैक में पुलिस बूथ के समीप बजरंगी लाल सोनी, आकाश शाह, काशीनाथ मिश्र, सलिल अग्रवाल, दिव्यांशु आदि के नेतृत्व में विशाल हवन एवं आरती का आयोजन किया जायेगा। बैठक में पंडित राकेश मिश्र, अनिरूद्ध अग्रवाल, सूर्य सिंह तोमर, राकेश कन्नौजिया, अनिल कुमार सिंह, राकेश कुमार अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, बजरंगी सोनी, संतोष कुमार अग्रवाल, दीपक केड़िया, चन्द्रभूषण मौर्य, राकेश सोनकर, ज्योतिप्रकाश, रमेश गुप्त, मनोज कुमार सोनी, कृष्ण कुमार सोनी सहित समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं सहयोगी उपस्थित रहे।

योगी के मुख्यमंत्री बनने पर आर्य समाज मंदिर में हुआ हवन पूजन हर तरफ खुशी का माहौल
अम्बेडकरनगर। आर्य समाज लोहिया नगर में अजय कुमार आर्य संगठन मंत्री की अध्यक्षता में रविवार को योगी आदित्य नाथ के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी का इजहार करते हुए हवन पूजन आयोजित किया। कार्यक्रम का संचालन रामपलट यादव ने किया। रविवार को सुबह साढे़ आठ बजे यज्ञ आरम्भ हुआ। यज्ञमान शिवा कसौधन, पुरोहित ज्ञानप्रकाश आर्य विधि विधान पूर्वक यज्ञ सम्पन्न किया। सर्वप्रथम सत्र्याथ प्रकाश का पाठ ज्ञानप्रकाश आर्य द्वारा किया गया। योगी आदित्य नाथ के मुख्यमंत्री बनने पर स्वास्तिवाचन एवं शांतिकरण मंत्रों का पाठ किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि योगी आदित्य नाथ स्वस्थ रहते हुए एवं शांति ढंग से अपना कार्यकाल पूरा करें जिससे राष्ट्र एवं समाज की उन्नति हो सके। राहुल जायसवाल ने बताया कि 1998 में पहली बार सांसद बने योगी आदित्य नाथ सबसे कम उम्र के थे। उनकी उम्र उस समय 26 वर्ष थी। सन्यासी योगी समाज को अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाता है। इस अवसर पर आदित्य आर्य, रजत कसौधन, ओम गुप्ता आर्य, दामोदर, रामपलट यादव, विशाल आर्य, ज्ञानेन्द्र आर्य, अमन आर्य, सत्यजीत आर्य, गोरेलाल जायसवाल, अजय कुमार आर्य, ऐश्वर्य यादव, रामजनम यादव, अक्षत कुमार आर्य, शिवशंकर आर्य, आदि लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ।
शिक्षा से होता है अनुशासन का विकास

आलापुर, अम्बेडकरनगर। शिक्षा से संस्कार एवं अनुशासन का विकास होता है शिक्षित व्यक्ति समाज के चतुर्दिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा सकता है। उक्त बातें वरिष्ठ सपा नेता एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलिराम ने रामस्वरूप स्मारक आदर्श शिक्षण संस्थान कल्याणपुर उर्फ पहितियापुर के वार्षिकोत्सव समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने संस्कारयुक्त शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा में संस्कारों का समावेश होना अति आवश्यक है जिससे समाज में एक बेहतर पहचान भी बनती है और व्यक्तित्व का विकास होता है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि बलिराम ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रहसन स्वागत गीत, सरस्वती वंदना व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को वीरेंद्र यादव, राजेश यादव, प्रधान सुनील यादव, चंद्रेश पासवान, रामचेत यादव, रघुनाथ समेत कई अन्य लोगों ने संबोधित किया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक यदुनाथ यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ब्राह्मण महासभा ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में तमसा मार्ग स्थित रामानन्द इंटर कालेज में होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी तथा संचालन अरविन्द तिवारी ने किया। बैठक में संगठन के संरक्षक सुभाष तिवारी तथा पंडित कमला पति त्रिपाठी मौजूद रहे। समारोह में सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्र पर माला-फूल व अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन का कार्यक्रम शुरू किया गया। तत्पश्चात सारे सदस्य एक दूसरे को अबीर लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दी। समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ब्राह्मण समाज सदैव धर्म का उपासक रहा है और यह हम लोगों के सौभाग्य की बात है कि धर्म की रक्षा करने वाले कोई संत उत्तर-प्रदेश की सत्ता संभाल रहा है। इसके लिए हम सब इस संगठन के माध्यम से योगी आदित्य नाथ को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर बधाई दी। संरक्षक सुभाष चन्द्र तिवारी ने इसका अनुमोदन किया तथा साथ ही साथ समय-समय पर आवश्यकतानुसार विधायकों को विजयी बनाने के लिए उपस्थित ब्राह्मणों को धन्यवाद दिया। बाद में समारोह को परशुराम सेना के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र दूबे, अवनीश तिवारी, बागीश मिश्र, चन्द्रभूषण त्रिपाठी, महेन्द्र पांडेय, अनिल मिश्र, देवमणि मिश्र, कृष्ण कुमार उपाध्याय, हरिशंकर तिवारी, अमर बहादुर उपाध्याय, सुरेन्द्र उपाध्याय, श्रवण कुमार त्रिपाठी, वेदमणि त्रिपाठी सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

अलनपुर में आयोजित हुआ एक दिवसीय दंगल

पहलवानों ने जमकर दिखाई पहलवानी
विद्युतनगर, अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत इल्तिफातगंज से चंद कदम की दूरी पर अलनपुर की बाग में एक दिवसीय विशाल दंगल हर साल की भांति इस साल भी पहलवान इफाम उल्लाह बेग ने कराया। विशाल दंगल में गाजीपुर, अयोध्या, फैजाबाद, गोरखपुर सहित कई जिलों के पहलवानों ने कुश्ती में अपनी पहलवानी दिखाई लेकिन इसी बीच बाबा नवरत्न दास पहलवान अयोध्या व जीशान अलनपुर पहलवान की आठ मिनट की पहली कुश्ती के निर्णय में अयोध्या के बाबा राजेश पहलवान की। अगुवाई में आए आठ पहलवानो ने इस जीत के निर्णय का जमकर विरोध किया व पुनः न कराए जाने पर कुश्ती में न आने तक की धमकी दे डाली। विरोध को देखते हुए आयोजक बैकफुट पर आ गए। दस मिनट की दोनों की कुस्ती पुनः कराने के एलान के बाद ही पहलवानों का विरोध शांत हुआ। विराट दंगल रविवार को रोचक रहा जिसको देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक व गांव के प्रतिनिधि आए हुए थे। ज्ञात हो कि कुश्ती का शौक रखने वालो के इस गांव में पहलवानों की कमी नहीं है। बेग व मिर्जा परिवार मे पहलवान इस तरह है कि उन्होंने अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर भी बनाया ही इसके साथ ही सरकारी नौकरी हासिल करने में अव्वल रहे। मालूम हो कि जबरदस्त दंगल शैलेंद्र गोरखपुर व सलमान अलनपुर, अजय गाजीपुर व अशोक, बाबा घर फूंककन दास अयोध्या व छोटू यादव टांडा के बीच रोचक मुकाबला हुआ। आठ मिनट के पहले दंगल में दोनों पहलवान बराबर उतरे। भगवान पहलवान अयोध्या व साहेबे आठ मिनट का महा मुकाबला हुआ, साहेबे बिग जीते। विराट दंगल के रेफरी शोएब मलिक संचालन तफासील बेग ने किया। इस मौके पर वसीम टाइगर गाजीपुर, सरफुद्दीन बेग, जुबेर शेख, फिरोज पहलवान, आदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

7 hours ago

बहुचर्चित आनलाइन महादेव सट्टा ऐप मामले में फिल्म अभिनेता साहिल खान गिरफ्तार

आदिल अहमद डेस्क: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने…

8 hours ago

आरक्षण मुद्दे पर बोले अमित शाह ‘भाजपा की आरक्षण खत्म करने की कोई मंशा नही है’

आफताब फारुकी डेस्क: कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा भाजपा नेताओं के बयानों को आधार…

8 hours ago

भाजपा की तुलना तालिबान से करने पर बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद पर दर्ज हुई ऍफ़आईआर

शफी उस्मानी डेस्क: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद पर उत्तर प्रदेश के…

8 hours ago