Categories: Crime

पलिया नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही ठेकेदारों द्वारा सड़कों को बनवाने के दौरान सरकारी हैडपम्पों का अस्तित्व खत्म

फारुख हुसैन 

पलिया कलां (खीरी)//पलिया क्षेत्र में कुछ हद तक  विकास हो रहा है  इसमें कोई शक नहीं परंतु इस तरह का विकास जिसमें हर ओर से राजस्व का भारी नुकसान ही हो रहा है जहाँ क्षेत्र में हो रहे विकास के तहत क्षेत्र में मार्ग  को बनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है पानी के बेहतर निकास हेतु बड़े बड़े नाले बनवाने जा रहें है सड़कों को दुरूस्त किया जा रहा है  

वही सड़कों को बनवाने के दौरान ठेकेदारों का कार्य बहुत ही सराहनीय हो रहा है  कि सड़कों को बनाने के साथ लोगों की सुविधा हेतु सरकार द्वारा लगाये गये हैडपम्पो को पूरा जमीन में ही दबा दिया जिसे चलाने पर पानी तो निकलता है परंतु उसका कोई इस्तेमाल  नहीं हो पाता है ।आपको बताते चले कि पलिया क्षेत्र के मोहल्ला माहीगिरान नई बस्ती में बीते महिनों ही एक सड़क नगर पालिका प्रशासन द्वारा चयनित ठेकेदार के द्वारा बनाई गयी थी जिससे लोगों को आने जाने के लिए सहूलियत तो मिल गयी क्योकि वहाँ अक्सर जलभराव हो जाता था परंतु इसके साथ ही उन्हें एक बात की परेशानी भी हो गयी क्योकि उस मार्ग  पर सरकार द्वारा लोगों की सुविधा हेतु पीने के पानी हेतु एक हैंडपम्प भी लगाया गया था जिससे गर्मी के दिनों में हर आने जाने  वालों की प्यास बुझ सके परंतु हमारे ठेकेदार महोदय के द्वारा सड़क बनाने के दौरान हैडपप्म को आधे से ज्यादा  जमीन में ही दबा दिया ।उन्हें इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहा कि इससे लोगों को कितनी परेशानी होगी और तो और इससे राजस्व का भी नुकसान  होगा ।आस पड़ोस के रह रहे लोगों ने बताया कि हैडपम्प बिल्कुल सही है और चलाने पर पानी भी निकलता है परंतु उस पानी को कोई भी इस्तेमाल नही कर पाता है सड़क के बनाने के दौरान ठेकेदार को हैडपम्प को ऊँचा  करने के लिए कहा गया परंतु उसने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया जिसके फलस्वरूप  वह सड़क के अंदर ही दब गया  और उसी मोहल्ले में ही छोटेभैय्या और हजरूद्दीन बक्से वाले के घर के नजदीक  एक और हैडपम्प लगाया गया था जो खराब हो गया था और कई बार नगर पालिका प्रशासन को बताने पर भी वह सही नहीं करवाया गया जिससे धीरे धीरे उस नल का अस्तित्व ही खत्म हो गया।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago