Categories: Crime

क्या फिर खुलेगी रामबाबू हत्याकांड की फाइल

अनन्त कुशवाहा

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का जिले से गहरा संबंध रहा है। अपने संगठन हिन्दू युवा वाहिनी व विश्व हिन्दू महासंघ को धार देने के लिए उनका जिले में जब भी कार्यक्रम लगा, कार्यकर्ताओं व समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ा। अपनी कट्टर हिन्दूवादी छवि के लिए जाने, जाने वाले योगी को देखने के लिए हिन्दू समुदाय का बच्चा-बच्चा बेताब रहता था। कई बार तो जिला प्रशासन ने उनकी जनसभाओं को एैन वक्त पर रदद करा दिया। योगी आदित्य नाथ ने टाण्डा के रामबाबू गुप्ता को अपने संगठन हिन्दू युवा वाहिनी से जोड़कर टाण्डा में हिन्दू समुदाय को एकजुट करने का प्रयास शुरू किया था। इसी बीच रामबाबू गुप्ता की हत्या हो जाने पर योगी आदित्य नाथ को बड़ा झटका लगा था। हत्या की घटना के बाद योगी द्वारा टाण्डा आने का ऐलान कर दिये जाने के कारण जिला प्रशासन पूरी तरह से चैकन्ना हो गया था। जिले से लगने वाली बस्ती, संतकबीरनगर व गोरखपुर की सीमा पर योगी को रोकने की पूरी तैयारी कर ली गयी थी। प्रशासन को आशंका थी कि आक्रामक तेवरों वाले योगी के टाण्डा पहुंचने पर हालात को नियंत्रण में रख पाना आसान नहीं होगा। बाद में योगी आदित्य नाथ को टाण्डा की घटना को लेकर जिला मुख्यालय पर जनसभा करनी पड़ी थी। इस जनसभा में उन्होने तत्कालीन सपा विधायक अजीमुलहक पहलवान के साथ-साथ सपा सरकार व जिला प्रशासन को जमकर ललकारा था। नौ महीने बाद ही राममोहन गुप्ता की हत्या हो जाने के बाद योगी आदित्य नाथ ने फिर से हुंकार भरी। हालांकि सत्ता के प्रभाव में नामजद विधायक अजीमुलहक पहलवान साफ-साफ बच गये। हालात सामान्य होने पर योगी ने स्व0 रामबाबू गुप्ता के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी थी। साथ ही उन्हे न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया था। यहीं नहीं, योगी आदित्य नाथ ने रामबाबू हत्याकांड को लोकसभा में उठाकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। मौजूदा विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होने कटेहरी व आलापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की थी जबकि टाण्डा विधानसभा क्षेत्र मंे उनकी जनसभा की अनुमति प्रशासन ने अंतिम समय में निरस्त कर दी थी। योगी आदित्य नाथ ने जिले में अपने संगठन को आगे बढाने के लिए काफी महत्व दिया। सूर्यमणि यादव के हाथों में हिन्दू युवा वाहिनी की कमान सौंपने के बाद उनका यह संगठन काफी मुखर हो गया था लेकिन सूर्यमणि की समाज विरोधी गतिविधियों के कारण उन्हे जेल की हवा खानी पड़ी। योगी ने जेल में जाकर सूर्यमणि से मुलाकात की थी। विश्व हिन्दू महासंघ की कमान उन्होने दलित वर्ग के रामसिंगार गौतम को सौंप रखी है जो पूरे जिले में हिन्दू अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्षरत देखे जाते है। संभवतः यहीं कारण है कि योगी को सीएम बनाये जाने का ऐलान होते ही जिले के विभिन्न अंचलों में कार्यकर्ताओं ने होली और दीवाली एक साथ मनायी।

विधायक को मिली थी क्लीन चिट

अम्बेडकरनगर। रामबाबू व राममोहन हत्याकांड में नामजद रहे विधायक अजीमुलहक पहलवान को पुलिस ने क्लीन चिट भले ही दे दिया हो लेकिन भाजपा की नई सरकार के मुखिया द्वारा इन घटनाओं के बाद दिये गये बयानों पर यदि गौर किया जाये तो सियासी गलियारों में यह माना जा रहा है कि इस घटना से जुड़ी फाइल दोबारा खुल सकती है। जाहिर है कि यदि घटना की फाइल दोबारा खोली गयी तो यह निवर्तमान विधायक के लिए परेशानी भरा साबित हो सकता है।
pnn24.in

Recent Posts

जिस सौरभ के इश्क में मुब्तेला ‘अफसाना’ बन गई ‘आस्था’, मगर उसी कमज़र्फ मुहब्बत ने दिया उसको दर्दनाक मौत

अनुराग पाण्डेय डेस्क: अफसाना, सौरभ के इश्क में आस्था बन गई थी। अफसाना से आस्था…

13 hours ago

इसराइल में हुआ बंधको की रिहाई के लिए नेतन्याहु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आफताब फारुकी डेस्क: ग़ज़ा में बंधक बनाए गए इसराइली लोगों की रिहाई के लिए हज़ारों…

13 hours ago

तेलंगाना की रैली में बोले अमित शाह ‘कांग्रेस का वोट बैंक वही है जो ओवैसी का है, हम उस वोट वोट बैंक से डरते नही है’

आदिल अहमद डेस्क: तेलंगाना के आदिलाबाद में भाषण देते हुए अमित शाह ने एक बार…

13 hours ago

अमित शाह ने माना राजस्थान में भाजपा को हो सकता है कुछ सीटो का नुकसान, बोले मगर भाजपा 400 पार करेगी

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी साक्षात्कार में दावा किया…

13 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेज किया पीएम पर तुरंत कार्यवाही की मांग, कहा प्रधानमंत्री लगातार हेट स्पीच दे रहे है’

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर प्रधानमंत्री…

13 hours ago