धूमधाम से मनाया गया होली मिलेनियम मेला, मेले में प्रतिभाओं ने जमाया रंग

फारुख हुसैन 

पलियाकलां-(ख़ीरी) पलिया नगर व्यापार मण्डल के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय पलिया महोत्सव होली मेले का आयोजन काफी धूमधाम व भव्यता के साथ ऐतिहासिक रूप से किया गया जिसका शुभारम्भ  क्षेत्राधिकारी पलिया जीतेन्द्र गिरी द्वारा फीता काटकर किया गया।महोत्सव में लगभग 40-50 हजार से भी अधिक क्षेत्रीय नागरिकों, व्यापारियों, महिलाओं, बच्चों आदि ने भाग लेकर विगत तीन-चार वर्षों के भीड़ के सारे रिकार्ड को तोड़ दिया। बच्चों के लिए सुन्दर व मनमोहक झूलों व ज्ञानवर्धक प्रतियोगी खेलों के माध्यम से मनोंरजन के इंतेजाम थे।

आयोजन को भव्यता देने के लिए पूरे ग्राउण्ड को खूबसूरत व फैन्सी लाईटों से सजाया गया तथा मेले में  विभिन्न प्रकार के फूड स्टाल, गेम स्टाल, खेल खिलौने, क्राकरी, कास्मेटिक आदि की दुकानें भी आकर्षण का केन्द्र रही। पलिया महोत्सव में मुख्य विभूतियों के रूप में शासन प्रशासन के अनेकों अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आभार नगर अध्यक्ष संतोष शाह ने व्यक्त किया एवं पलिया महोत्सव के समस्त कार्यक्रमों का कुशलता के साथ सफल संचालन महामंत्री एंव महोत्सव संचालक अमित महाजन ने किया। सास्क्रतिक  कार्यक्रमों में दो ई टीवी के कलाकार मोईन सिद्दीकी के साथ एक मिनट गेम्स शो करवाया गया इसके साथ ही काला जादू गायन प्रतियोगिता जूनीयर वर्ग गायन प्रतियोगिता सीनियर वर्ग नृत्य प्रतियोगिता जूनीयर वर्ग नृत्य प्रतियोगिता सीनियर वर्ग म्यूजिक अन्ताक्षरी प्रतियोगिता और इसके साथ ही शानदार आतिशबाजी प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। प्रतिभागियो में  पहला दूसरा और तीसरा स्थान आने वाले को पुरस्कार भी दिया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा मेले में लगाये गये सभी स्टालों दुकानों एवं झूलों आदि का निरीक्षण करने के पश्चात अपने सम्बोधन में उन्होने पलिया महोत्सव जैसे ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु अध्यक्ष संतोष शाह, महामंत्री अमित महाजन व पलिया नगर व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारियों की प्रशंसा की। महोत्सव में प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि के रूप में श्री शादाब असलम, उपजिलाधिकारी पलिया ने राष्ट्रीय एकता, परस्पर सौहार्द प्रेम भावना के साथ आयोजित पलिया महोत्सव के आयोजक  अध्यक्ष संतोष शाह, महामंत्री अमित महाजन, कोषाध्यक्ष श्याम आनन्द, संयोजक विजय नरायन महेन्द्रा, ग्राउण्ड व्यवस्थापक फिरोज खान, अनूप गुप्ता, बिजेन्द्र गर्ग, अनिल माहेश्वरी, हेमन्त मानक, सुशील गुप्ता, मो0 उमर, दिलशाद सहित सभी पदाधिकारियों की प्रशंसा की तथा पलिया नगर व्यापार मण्डल की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि पलिया में इतने वृहद स्तर पर एक ही छत के नीचे कई हजार लोगों को एकत्र कर निरन्तर बिना रूके हुए कई कार्यक्रम आयोजित कराना अपने आप में एक मिशाल है। विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण अवतार भाटी प्रधानाचार्य जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज, पलिया नगर व्यापार मण्डल व्यापारिक हितों के साथ-साथ सामाजिक कार्य कराने में एवं जनहित में तथा समाज सेवा करने में अग्रणी है। विशिष्ठ अतिथि श्री के0बी0 गुप्ता, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पलिया ने कहा कि इतने विशाल जनसमूह वाले महोत्सव में सभी कार्यक्रम शान्ति के साथ हो रहे हैं जिसमें सभी धर्मों के लोग बराबर की भागीदारी कर रहे हैं इससे बढ़कर एकता, अखण्डता तथा आपसी प्रेम की मिशाल और कोई नहीं हो सकती। पलिया नगर व्यापार मण्डल ऐसे सफल आयोजन के लिए बधाई का पात्र है। प्रायोजकगण राकेश गर्ग पप्पी, सोनू अग्रवाल आदि ने भी पलिया नगर व्यापार मण्डल की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालक व महामंत्री अमित महाजन में अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी नागरिकों व व्यापारियों को बताया कि पलिया महोत्स का भव्य व सफलतापूर्वक आयोजन पलिया नगर व क्षेत्र के व्यापारियों, नागरिकों, शैक्षिक संस्थाओं आदि के सहयोग से वर्ष 2006 से 2011 तक पलिया नगर व्यापार मण्डल द्वारा किया जाता रहा है किन्तु बीच में कतिपय कारणोंवश उक्त आयोजन न हो सका अब पुनः उसी भव्यता के साथ होली मेला का आयोजन पलिया नगर व्यापार मण्डल द्वारा किया जा रहा है। पिछले सम्पन्न हुए होली मेला से, होली मेला की आय से लगभग 88,000/-रू0 पलिया नगर के ऐतिहासिक व प्राचीन श्री रामजानकी मन्दिर (ठाकुरद्वारा) के जीर्णोंद्वार हेतु व नगर में बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करने वाली शैक्षिक संस्था श्री रामलीला बालिका विद्यालय इण्टर कालेज के भवन निर्माण हेतु दान स्वरूप दिया जा चुका है। मेला संयोजक श्री विजय नरायन महेन्द्रा, अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना, कोषाध्यक्ष श्याम आनन्द, अनूप गुप्ता, फिरोज खान आदि वक्ताओं ने अपने सम्बोधन के दौरान महोत्सव में कार्यक्रम प्रायोजन हेतु प्रायोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *