Categories: Crime

बहराइच होली को लेकर रंगीन हुए बाजार

सुदेश कुमार
बहराइच होली के त्योहार को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण बाजारो में रौनक आ गयी है।शहर में पीपल चौराहा,चौक बाजार,छावनी बाजार ,छोटी बाजार और डिगिहा चौराहा इत्यादि प्रमुख स्थान होली की रंगो में पूरीे तरह सराबोर हो गये है।वही दुकानदार भी ग्राहको लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे है वे अपने दुकानो को हर रंगो और कई प्रकार के खाद्य पदार्थो से अपनी-अपनी दुकानो सजाने का काम कर रहे है।

रंग -बिरंगी दुकाने ग्राहको के आकर्षण का काम कर रही है त्योहार के नजदीक आते ही बाजारो में बहार सी गयी है।शहर में किराना की दुकानो पर भी होली के मध्यनजर ग्राहको की भीड़ में काफी इजाफा हो रहा है । लोगो दुकानो से चीनी,सुखे मेवे,मैदा,घी ,तेल,व अन्य सभी जरूरत की वस्तुएं रहे है ।होली के त्योहार में खाद्यान में गुझिया और नये वस्त्र का बड़ा महत्व होता है।जिससे कपड़े की दुकानो दुकानो और शहर मे खुले माल में काफी भीड़ देखी जा रही है।पर्व को लेकर बच्चो,युवाओ में काफी उत्साह है।

pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago