Categories: Crime

बोर्ड परीक्षा के दौरान डीएम ने नगरा क्षेत्र में किया दौरा

अंजनी राय
बलिया : जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने शनिवार को नगरा क्षेत्र के स्कूलों पर अचानक पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। इस दौरान नगरा कस्बे के जनता इंटर कालेज से कुछ ही दूरी पर फोटो स्टेट की दुकानों के खुली होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताई। थानाध्यक्ष नगरा को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि परीक्षा के समय फोटो स्टेट की दुकानें खुली नही मिलनी चाहिए। तत्काल दुकानों को बंद कराने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक को भी फोन कर इस आदेश का जिले भर में अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

शनिवार को जिलाधिकारी नगरा के आसपास के कई स्कूलों पर गये। जिलाधिकारी के पहुंचने के बाद शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न होती मिली। कुछ कमरों में खिड़की पर जाली नही लगे होने पर तत्काल जाली लगवाने का निर्देश स्कूल व्यवस्थापक को दिया। कुछ परीक्षार्थियों के बस कापियों का मिलान कर नकलविहीन परीक्षा की जांच की।
pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

20 hours ago