अतिक्रमण विरोधी अभियान में हटाये गये ठेला फेरी पटरी फूटपाथ दुकानदारों को बसाने की माँग !

वीनस दीक्षित/ वाराणसी 

अतिक्रमण विरोधी अभियान में हटाये गये पटरी दुकानदारों को दोबारा बसाने की माँग तेज़ होने लगी है़ जिस बावत स्थानीय व्यापारियों सहित जनप्रतिनीधियो ने कई बार आलाधिकारियो को लिखित मौखिक टेलीफोनिक ज़रिये माँग किया था कि जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था ना किया जाये तब तक हमें उजाड़ा ना जाये अभी तक पटरी दुकानदारों का पुनर्वास न होता देख सामाजिक संगठनों व ठेला पटरी व्यवसायी संघ ने बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की रणनीति तय की है

मंगलवार को दोपहर में राजातलाब में सैकड़ों पीड़ित ठेला फेरी पटरी व्यवसायिओ के साथ हुई सामाजिक संगठनों की बैठक में ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी योगीराज सिंह पटेल ने ऐलान किया है कि लगातार ठेला पटरी दुकानदारों के विरोध के बावजूद  शासन प्रशासन ने इनको उजाड़ दिया है ठेला पटरी दुकानदारों को बसाने की व्यवस्था आज तक नहीं किया है जिसके कारण पटरी दुकानदार भुखमरी के कगार पर आ गये है,

सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय फेरीनीति व माननीय उच्च एवम् उच्चतम न्यायालय के आदेशों निर्देशों फेरी नीति  के अंतर्गत ठेला पटरी व्यावसायिओ को उजाड़े जाने से पहले इनके रोज़गार का स्थान आवंटित करने की ज़िम्मेदारी ज़िला प्रशासन की है, इसी तरह पंजीकरण कर पहचान पत्र दिये जाने, वेंडिग कमेटी गठित किये जाने और इंहे सस्ते दर पर अनाज दिये जाने का प्रावधान है इसके तहत ज़िला प्रशासन को सर्वे करके पटरी ठेला फेरी वालों को लाइसेंस देकर व्यवस्थित करना है, कचनार ग्राम प्रधान विजय पटेल ने कहाकि अब तक ज़िला प्रशासन इस ओर कोई पहल नहीं की है ऐसे में पुलिस व व्यापार मंडल उनका शोषण कर धन उगाही भी कर रहा है बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये उन्हें उजाड़ा जा रहा है 
वही ठेला पटरी संघ व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधीओ ने कहाकि हम पूरी मज़बूती के साथ ठेला पटरी दुकानदारों एवं जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करते रहेंगे बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि उजाड़े गये पटरी दुकानदारों को बसाये जाने को लेकर सत्याग्रह के क्रम में कल बुधवार को राजातलाब सिंचाई डाक बंगला में सुबह दस बजे ठेला पटरी व्यवसायी जुटकर अपने हक़ के लिए आवाज़ बुलंद कर नारेबाज़ी करते हुए पैदल जूलूस निकालकर राजातलाब तहसील पहुँच कर एसडीएम राजातलाब को अपनी माँगो की समर्थन में ज्ञापन सौंपकर अपने हक़ हक़ूक मान सम्मान  अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे  इस मौक़े पर राज कुमार गुप्ता योगीराज सिंह पटेल विजय पटेल पिंटु शिव शंकर कमलेश पिंटू महेन्द्र सुभाष मुलचंद राम लखन मनोज सुरेश दिनेश बबलू अजय विपिन राम बाबू सोनू छेदी कंहैया समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे!

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *