Categories: Crime

चोलापुर थाने में वांछित चार लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

शबाब ख़ान
वाराणसी : जनपद की चोलापुर पुलिस ने थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह की अगुवाई में चार शातिर बदमाशो को लूट के माल व अवैध असलहे सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिसका खुलासा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नितिन तिवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।

उन्‍होंने बताया कि चोलापुर थाना अध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह मय हमराह क्षेत्र के मोहाव चौराहे पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशनुसार संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर ही रहे थे कि सुचना मिली कि साईं नहर के पास 4-5 की संख्या में बदमाश मौजूद है जो किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना पर विश्वास करते हुए तत्काल थाना अध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने मय फ़ोर्स उक्त स्थान पर छापे मारी किया।
जहाँ मौजूद बदमाश पुलिस को देखकर इधर उधर भागने लगे जिन्हें पुलिस दल के द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े गये बदमाशो के पास से 3 तमंचा, 5 कारतूस, 1 बिना नम्बर की स्कूटी मोटर साइकिल, 4 मोबाइल, लूटे गये एल.आई.सी के कागजत व 9100 रुपया नगद बरामद किया हुआ। वहीं पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशो ने क्षेत्र में हुए कई लूट व अपराधो में संलिप्तता की बात कबूल किया। पकड़े गये बदमाशो पर थाना चोलापुर में पहले से ही तीन मुकदमे (संख्या 241/17, 248/17 व 257/17) दर्ज है जिसमें इन बदमाशों को आईपीसी की धारा 392 के तहत आरोपी बनाया गया है।
pnn24.in

Recent Posts

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ‘अमित शाह जिनको घुसपैठिया कह रहे है, वह देश के नागरिक है’

आदिल अहमद डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा…

12 hours ago