Categories: Crime

अपराध नियंत्रण को लेकर योगी सरकार पर बड़े हमले की तैयारी में सपा, आज होगा पूरे प्रदेश में प्रदर्शन

(जावेद अंसारी)

प्रदेश की विपक्षी पार्टियों ने 70 दिन की योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी 29 मई को सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी, इस दौरान डीएम के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर कानून व्यवस्था पर उनसे हस्तक्षेप की अपील की जाएगी,पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के अनुसार तीन साल में केंद्र सरकार विफलता के शिखर पर है, वहीं यूपी में योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के 70 दिनों में ही कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति पैदा कर दी है, सहारनपुर में लगातार तीन गंभीर घटनाएं सड़क दूधली, शब्बीरपुर, तथा रामनगर में हुईं, मथुरा में डकैती व सर्राफा हत्याकांड, ग्रेटर नोएडा जेवर क्षेत्र में चार महिलाओं के साथ रात्रि में सामूहिक बलात्कार और हत्या, वाराणसी में 10 करोड़ रूपये की डकैती, गोरखपुर में हत्याएं, इलाहाबाद में सामूहिक बलात्कार व हत्या आदि दिल दहलाने वाले लोमहर्षक कांड हुए हैं, राजधानी लखनऊ भी अपराधों से आतंकित है|

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव जाने के बाद से माहौल खराब होने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कल सहारनपुर के बार्डर पर रोकने के बाद अखिलेश यादव को सहारनपुर जाने की मांग को खारिज कर दिया गया है, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सहारनपुर जाने की इजाजत नहीं मिली है, प्रदेश सरकार ने तो अखिलेश यादव को सहारनपुर के पास तक जाने से मना कर दिया है, कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव जाने से रोका गया, राहुल गांधी गांव तो नहीं पहुंचे,प्रशासन ने उन्हें हरियाणा बॉर्डर पर यमुना पुल पर ही रोक दिया गया, विरोध में राहुल गांधी ने करीब एक किलोमीटर की पदयात्रा की और एक ढाबे पर शब्बीरपुर के लोगों से भेट करने के बाद मीडिया के लोगों से बातचीत की|
बताते चलें कि दल सिंह का 9 साल का बच्चा राहुल से बोला, सर हमारा घर जल गया, उसको बनवा दोगे,मेरा बस्ता और ड्रेस भी नहीं रही, वह दिला दोगे, बच्चे को टकटकी लगाए देख रहे राहुल ने फौरन कांग्रेस नेता इमरान मसूद से कहा, इस बालक का मकान जरूर बनवा देना, दरअसल हिंसा में हुई आगजनी में दल सिंह का मकान जला दिया गया, घर में कुछ नहीं बचा, सब जल गया, बच्चों की किताबें और कपड़े भी आग में स्वाहा हो गए, बच्चे स्कूल तक नहीं जा रहे हैं। राजनीति ही सही, लेकिन बच्चे को उसका मकान बनवाकर देने के वादे के लिए राहुल को दिल से सलाम। यकीन मानें, हम पत्रकारों को पता चल जाता है कि किसने सच्चे मन से वादा किया है और कौन कपट दिल मे लिए वादो का पूरा कारोबार चला रहा है|
बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश में भाजपा शासन में बढ़ती हिंसा और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 29 मई को सभी जिलों में समाजवादी पार्टी प्रदर्शन करेगी, उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार का जहां समाजवादी सरकार से सौतेला व्यवहार रहा, वहीं राज्य की योगी सरकार की समाजवादी शब्द से ही एलर्जी है,जिलाधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी पार्टी गंभीरता से यह बात संज्ञान में लाना चाहती है कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल है और अपने प्रचंड बहुमत के सहारे समाज के हर वर्ग को आतंकित करना चाहती है,अपराधी भय मुक्त हैं, कमजोर वर्ग हमलावरों के शिकार है| कुल मिलाकर अखिलेश यादव को सहारनपुर जाने की इजाजत नहीं दी गई है, इसके बाद उन्होंने प्रयास भी नहीं किया|
pnn24.in

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

2 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

3 hours ago