Categories: Crime

सचिन तेंदुलकर और स्माट्रॉन मिलकर लांच किया स्मार्ट फोन


करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
सचिन तेंदुलकर और स्माट्रॉन मिलकर srt.फोन लॉन्च कर दिया. भारतीय स्ट्रार्टअप कंपनी loT ने इस स्मार्टफोन के जरिए सचिन तेंदुलकर को ट्रिब्यूट (सम्मान) दिया है. सचिन इस फोन के ब्रांड एंबेसडर और इंवेस्टर भी हैं. srt.फोन दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया. ये स्मार्टफोन गुरुवार से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. srt.फोन के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है.

क्या है ऑफर्स:
स्माट्रॉन अपने इस स्मार्टफोन के साथ 1500 रुपये का एक्सचेंज का ऑफर दे रहा है और फ्री सचिन तेंदुलकर ब्रांड वाला बैक कवर भी। एक्सिस बैंक के बज्ज़ क्रेडिट कार्ड वालों को इस स्मार्टफोन पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा
स्पेसिफिकेशन और फीचर:
इस फोन की कुछ खास फीचर्स इस तरह हैं:
सिम:
स्माट्रॉन srt.फोन में डुअल सिम स्लॉट दिए गए हैं और ये स्मार्टफोन नॉगट 7.0 ओएस पर काम करता है।
स्क्रीन:
इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है.
प्रोसेसर:
इस फोन में 1.8GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 652 SoC प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम दी गई है.
कैमरा:
srt.फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल एलईडी फ्लैश वाला सेंसर कैमरा दिया गया है. जिसमें f/2.0 अपरचर है. वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
फिंगर सेंस:
स्माट्रॉन ने srt.फोन में रियर पैनल पर फिंगर सेंसर दिया है.
बैटरी:
डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. जो क्विक चार्जिंग तकनीक सपोर्टिव है.
कनेक्टिविटी:
कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी, जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

37 mins ago