Categories: Crime

देश लौटी उजमा ने किया धरती को नमन, बोली पाकिस्तान मौत का कुआ है

(जावेद अंसारी)

एक पाकिस्तानी व्यक्ति पर जबरन शादी करने का आरोप लगाने वाली भारतीय नागरिक उज्मा गुरुवार को भारत वापस आ गई है, वाह वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंची,विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उज्मा की वापसी का स्वागत करते हुए उसे भारत की बेटी बताया, स्वराज ने ट्वीट कर कहा, जो आप पर बीती उसके लिए मुझे दुख है, भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ उज्मा ने अमृतसर के नजदीक आज सुबह वाघा बार्डर पार किया|
इससे पहले बुधवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट उनकों भारत लौटने की इजाजत दे दी थी,

इसके साथ ही जस्टिस मोहसिन अख्तर कयानी के नेतृत्व वाली इस्लामाबाद हाईकोर्ट की बेंच ने उज्मा का असली इमीग्रेशन फाॅर्म भी लौटा दिया था, इस फाॅर्म को उसके पति ताहिर अली ने कोर्ट को सौंप दिया था, इतना ही नहीं कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि जब तक भारतीय महिला उज्मा वाघा बॉर्डर पार नहीं कर लेती तब तक उसको पुलिस की सुरक्षा दी जाएगी,फैसले के बाद अलग से अपने निजी तौर पर ताहिर में उज्मा से मिलने की फरियाद की, जिस पर जस्टिस कयानी ने कहा कि वह उनके चेंबर में मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन उज्मा ने उससे मिलने से इंकार कर दिया|

उज्मा नई दिल्ली की रहने वाली है, वह इस महीने की शुरूआत में पाकिस्तान गई थी, उसने पाकिस्तानी व्यक्ति ताहिर अली पर 3 मई को जबरन निकाह करने का आरोप लगाया, खबरों के अनुसार वह अली से मलेशिया में मिली थी और दोनों को प्यार हो गया था, उज्मा ने 12 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उसे तुरंत घर जाने की अनुमति देने का आग्रह किया था और कहा था कि उसकी पहली शादी से हुई बेटी भारत में है और थैलीसीमिया से पीड़ित है,अदालत ने उसके आव्रजन दस्तावेज भी लौटा दिए थे जो अली ने ले लिए थे, अली पर बंदूक का डर दिखाकर शादी करने का आरोप लगाने के बाद वह इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में रह रही थी|
पाकिस्तान कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद भारत लौटी उज्मा कई हफ्तों के बाद जब पहली बार अपनी नन्ही सी बेटी से मिली तो वह भावुक हो गई, थैलेसीमिया से पीड़ित अपनी बेटी को उन्होंने नम आंखों से गोद में उठा लिया,भारत आते ही उन्होंने सबसे पहले देश की माटी को चूमा, स्वदेश लौटने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उजमा अहमद के परिवार से मुलाकात की, मुलाकात के बाद विदेश मंत्री ने उजमा के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की,प्रेस कॉन्फ्रेंस में उजमा ने पाकिस्तान में अपने साथ हुए बर्ताव के बारे में बताया,उजमा ने कहा कि मेरे लिए आज खुशी का दिन है, उन्होंने इस दिन के लिए सुषमा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, विदेश मंत्री से मुझे बहुत सहयोग मिला|
पत्रकारों से बात करते हुए उजमा ने कहा कि उन्हें भारत की बेटी होने का गर्व है, मैंने भारत आकर खुली सांस ली, उजमा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, मैं पाकिस्तान घूमने के लिए आई थी,पाकिस्तान जाना आसान है, लेकिन पाकिस्तान से आना बहुत मुश्किल है, पाकिस्तान में आदमी भी सुरक्षित नहीं तो महिला का क्या हाल होता है,पाकिस्तान मौत का कुआं है, वहां जाना आसान है, लेकिन निकलना मुश्किल है|
pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago