Categories: Crime

जिला कचेहरी मे मंगलवार को जूबाए ने किया प्रसाद का वितरण

डा आर आर पाण्डेय

प्रतापगढ । जूनियर बार एशोसिएसन ” पुरातन ” द्बारा जेष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को जिला कचेहरी मे अधिवक्ताओ व वादकारियो के बीच हलुआ के प्रसाद का वितरण किया गया । इसके पूर्व हनुमान जी का पूजन अर्चन किया हुआ । जूबाए पुरातन के अध्यक्ष रोहित शुक्ल ने कहा कि एेसे आयोजनो से सामाजिक एकता व आपसी भाईचारे के सम्बन्ध मजबूत होते है ।

महामंत्री जयप्रकाश मिश्र ” जेपी ” ने कहा कि उक्त आयोजन से जॉति – पॉति का भेदभाव समाप्त होगा और आपसी सम्बन्ध मे मधुरता आती है । प्रसाद वितरण के दौरान जूबाए के उपाध्यक्ष सुशील पाण्डेय, उपाध्यक्ष राममूर्ति मिश्र, नीरज राय, रवीन्द्र कुमार मिश्र, अवनीश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विद्यासागर शुक्ल, प्रकाशन मंत्री राघवेन्द्र सिह, दीपेन्द्र मिश्र, अनुज कुमार श्रीवास्तव, जेपी दूबे, नीरज तिवारी, विनय सिह, दिनेश तिवारी, चन्द्रकान्त यादव , अनूप, अन्जनी सिह ” बाबा ” धर्मेन्द्र शर्मा, सदर तहसील बार एशोसिएसन के मंत्री शिवेश शुक्ल, भारत भूषण तिवारी, मुक्तेश्वर नाथ मुक्कू ओझा, राममूर्ति प्रजापति, राहुल सिह, रामकरन, प्रदीप कुमार तिवारी, शशी गुप्ता, रवीन्द्र सिह, सन्तोष सिह, सुभाष सिह, उदिति गिरी समेत तमाम अधिवक्तागण व बार के पदाधिकारी तथा सदस्यगण मौजूद रहे ।                      

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

21 hours ago