Categories: Crime

प़तापगढ में अपराधियों के हौसले बुलंद

डा आर आर पाण्डेय 

प़तापगढ/ब्यूरो जनपद में इन दिनों आपराधिक वारदातों का दौर बदस्तूर जारी है।खाकी व मातहत नाकाम साबित हो रहे है आखिर क्या कारण है कि जिले में पुलिसिंग फ्लाप नजर आ रही है या यूँ कहें कि अपरधियों के आगे सिर्फ खाकी हांफते नजर आ रही है।भले ही जिले को शगुन गौतम के रूप में तेज तराँक कप्तान मिला जरूर है और वह लगातार एक्शन भी लेते दिखाई पड़ रहे है

इसका जीता जागता उदाहरण उन्होंने कायँ के प़ति लापरवाही बरतने पर शहर कोतवाल को बिना देरी किए निलम्बित कर दिया लेकिन मातहत है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे है और पुराने ढरेँ पर कायम दिखते नजर आ रहे है।इसका जीता जागता उदाहरण थाना फतनपुर के सिलौधी गांव निवासी पूणँमासी राम सब्जी बेंचकर लौट रहा था कि तीन बाइक सवार नकाब पोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर नकदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए जिला महिला अस्पताल के सामने चिलबिला निवासी काली रंग की सुपर स्पेलेन्डर बाइक जिसका नम्बर यू.पी.७२ ए एन ६४७७को चोरों ने उड़ा दिया।जब वाहन मालिक कोतवाली एफ आई आर दजँ करने गया तो कोतवाल ने कहा जाओ सुबह आना ये है खाकी का कारनामा घटना हो जाने के बावजूद भी पुलिस आखिर एफआईआर दजँ करने में गुरेज क्यों करती है क्या अपराध के आंकड़े कम करने का फंडा है या कुछ और फिलहाल इन सिद्धांतों पर चलकर अपराधों पर ना ही काबू किया जा सकता है और न ही जनता का भला।

कप्तान को कसनी पड़ेगी मातहतों की पेंच
हां यदि जनपद में अपराध व अपराधियों पर काबू पाना है तो कड़ी कायँवाही के साथ साथ जहाँ मातहतों की पेंच कसनी होगी वहीं दागदार मातहतों को चिन्हित कर उन पर सख्त रूख अख्तियार किया जाय जिससे मातहतों में कमान्ड हाउस का भय हमेशा बना रहे तभी जनता की सुरक्षा असल माने में हो पायेगी तो वहीं अपराध व अपराधियों पर भी नियन्त्रण के साथ साथ खाकी का भय जरूर सताता रहेगा।
pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

24 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

24 hours ago