साहेब पहला वायदा और सड़क दोनों ही टूटे है

गुदड़ी से महजनी स्कूल,विश्वरिया से झिंगहाघाट हनुमान मंदिर की रोड पूरी तरह ध्वस्त, लिखित शिकायत पर भी नही हुई कोई कार्यवाही
सुदेश कुमार
बहराइच। शहर का ह्रदय कहे जाने वाले मोहल्ला गुदडी में गुदड़ी चौराहे से महाजनी स्कूल,विश्वरिया से झिंगहा हनुमान मंदिर तक की सड़क जो कि बाईपास व आरटीओ कार्यालय को जोडती है, सालो से खराब है। जहा एक ओर कुछ दिनों पहले तक नपाप द्वारा पुरे नगर के विकाश का ढिढोरा पीटा जा रहा था तब भी इस सड़क का वार्ड मेम्बर व स्थानीय लोगो के लाख कहने और प्रयासो के बावजूद कोई हाल हवाल नही लिया गया तो वही अब नई सरकार के मुखिया के प्रदेश को गड्डा मुक्त बनाने के आदेश की समय सीमा के आखिरी दिन तक भी इस रोड को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया।