भू-माफियाओं के विरूद्ध चलेगा विशेष अभियान -जिलाधिकारी,एन्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन

डॉ आर आर पाण्डेय 
प्रतापगढ़. शासन की मंशा के अनुरूप सार्वजनिक जमीनो एवं सार्वजनिक भू-सम्पत्तियों पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय एन्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। जिसके सदस्य/संयोजक अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सोमदत्त मौर्य बनाये गये है। अन्य सदस्यों में पुलिस अधीक्षक, अधीक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0, प्रभागीय वनाधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बेल्हा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को सदस्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किया गया है। 

टास्क फोर्स की आज शिविर कार्यालय में सम्पन्न बैठक में जिलाधिकारी श्री शरद कुमार सिंह ने सदस्यों को निर्देशित किया कि जनपद में सरकारी/ग्राम पंचायत/निजी सम्पत्ति/तालाबो पर अवैध कब्जे करके धनोपार्जन करने वाले भू-माफियो के खिलाफ उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 01.05.2017 के अनुपालन में भू-माफियाओं को चिन्हित करने के लिये विशेष अभियान चलाकर उनकी सूची उपलब्ध करायी जाये। इस कार्य में क्षेत्रीय लेखपाल की अहम भूमिका होगी। अवैध कब्जा धारको को चिन्हित करने में लापरवाही बरतने पर यह माना जायेगा कि उक्त अधिकारी की भू-माफिया के साथ मिलीभगत है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण सिंचाई अभियन्ता को निर्देश दिया गया कि नहर या सड़क पर किये गये अवैध कब्जे के सम्बन्ध में अपनी सूची उपलब्ध करायेगे और अन्य सभी अधिकारी 30 जून तक अवैध रूप से किये गये कब्जे की सूचना दे देगे। सूचना के उपरान्त भू-माफिया को अतिक्रमण हटाने के लिये नोटिश दी जायेगी, नोटिश के उपरान्त अवैध कब्जा एक सप्ताह में न हटाने पर जबरन पुलिस बल सहित अतिक्रमण हटवाया जायेगा और ऐसे भू-माफिया के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जायेगी और ऐसे भू-माफियाओं से जुर्माना भी वसूला जायेगा। तहसीलो में अलग से एन्टी भू-माफिया टास्क फोर्स के गठन का निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को दिया जिससे भू-माफियाओं को चिन्हित करने में आसानी होगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सोमदत्त मौर्य, समस्त उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बेल्हा उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *