Categories: Crime

किसान मेले में बोले मंत्री : सफाईकर्मी अपने दायित्व का ढंग से करें निर्वहन

अंजनी राय 

बलिया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह के उपलय में आफिसर्स क्लब परिसर में भव्य जनपद स्तरीय किसान मेले का आयोजन हुआ। इसमें किसानों को बेहतर उत्पादकता प्राप्त करने सम्बंधी तकनीकी जानकारियां दी गयी। अनुदान आदि के लाभ लेने को प्रेरित किया गया।

उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भूमि व जल संसाधन मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार का पूरा ध्यान किसानों के विकास पर है। अनेकों लाभकारी योजनाएं किसान हित में चल रही है। जरूरी है कि हम सब प्रत्येक योजनाओं की जानकारी गांव-गांव व घर-घर पहुंचाएं। कहा कि सरकार की लाभकारी योजनाओं को लागू करने के साथ हर पात्रों तक पहुंचाना भी जिम्मेदारी है। मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि अभी भी गांवों में 75 प्रतिशत सफाईकर्मी अपने दायित्व निर्वहन ठीक ढ़ंग से नहीं कर रहे है। नतीजतन अपेक्षित साफ सफाई नहीं दिख रही। उन्होंने निर्देश दिया कि डीपीआरओ व एडीओ पंचायत प्रत्येक सफाईकर्मियों से काम लें। सरकार का पूरा जोर स्वच्छता पर है। ऐसे में सफाईकर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बिना काम लिए तनख्वाह देने वाले जिम्मेदार भी बखे नही जायेंगे। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसान की आय को दोगुनी-तीगुनी किया जाय। किसान को और फायदा हो इसके लिए फसलचक्र बढ़ाना होगा। प्रगतिशील किसान के फसलचक्र को अपनाने की जरूरत है। उप निदेशक कृषि टीपी शाही ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अलावा विभिन्न अनुदान के बारे बताया। कहा कि धान की सामान्य प्रजातियों पर 1400 रूपये प्रति कुंतल, संकर धान पर 130 रूपये प्रति किलो, संकर मक्का के बीज पर 50 रूपये प्रति किलो अनुदान का लाभ किसान भाई लें। कृषि वैज्ञानिकों ने बेहतर उत्पादकता के जरूरी टिप्स दिये। जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, कृषि उप संभागिय अधिकारी पियूष राय, मनौव्वर अली इत्यादि मौजूद रहे। संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने किया।
pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago