Categories: Crime

संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी // पलिया कलां = लखीमपुर खीरी के कोतवाली  पलिया क्षेत्र में अतरिया  रेलवे फाटक के लगभग आधे किलोमीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी ।सूचना मिलने पर  चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उधर महिला की म्रत्यु की खबर सुनकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया ।

आपको बता दें कि कोतवाली पलिया क्षेत्र के अतरिया गेट के लगभग आधे किलोमीटर की दूरी पर सुबह लगभग साढ़े आठ बजे टेहरा शहरी निवासी रानी (35)पत्नी विनोद का रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला   जिसकी सूचना मोहल्ले के ही एक व्यक्ति के द्वारा उसके घर पर दी गयी जिससे उसके घर पर कोहराम मच गया ।मौके पर महिला के परिजन और मोहल्ले वासियो की  भीड़ एकत्रित हो गयी और उधर  समाज सेवी सविता तिवारी भी मौके पर पहुँची उन्होंने तत्काल ही शव मिलने की सूचना पलिया कोतवाली में दी जिससे पलिया चौकी प्रभारी जे के भदौरिया ने अपने कुछ सिपाहियो के साथ मौके पर पहुँचे और उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया । और शव की जांच पड़ताल कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और उधर रेलवे के स्टेशन मास्टर आशुतोष कुमार ने शव मिलने  जानकारी को मना किया है ।साथ ही  उसके परिजनों द्वारा जानकारी में बताया गया  कि महिला पर किसी भूत प्रेत का साया था जिसे गौहलइया क्षेत्र में एक मजार पर दिखाया जा रहा था और इस कारण वह अक्सर घर से भाग जाया करती थी और शायद वह इसी के चलते रेलवे ट्रैक पर पहुँच गयी होगी जहाँ उसके साथ यह घटना घटित हो गयी ।परंतु पुलिस के द्वारा महिला की म्रत्यु को संदिग्ध ही बताया जा रहा है फिलहाल कहानी जो भी रही हो परंतु  उसकी मौत का राज पोस्टमार्टम  रिपोर्ट  आने के बाद ही खुल पायेगा  ।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago