Categories: Crime

डांसर सपना चौधरी ने अपने विरुद्ध दर्ज हरिजन एक्ट के मुकदमे को खारिज करने के लिए हाईकोर्ट से लगाया गुहार

शबाब ख़ान

चंडीगढ़: रागिनी गायिका व हरियाणा की मशहूर और अक्सर विवादो से घिरी रहने वाली डांसर सपना चौधरी ने अपने खिलाफ गुरुग्राम में एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज एफआइआर को रद करवाने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। हाई कोर्ट ने सपना के अग्रिम जमानत के मामले के साथ याचिका पर सुनवाई 19 जुलाई को तय की है।

सपना ने दायर याचिका में बताया है कि पिछले साल उसने गुरुग्राम के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र के चकरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रागिनी प्रस्तुत की थी। इसमें जाति विशेष पर टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए खांडसा गांव के सतपाल तंवर ने 14 जुलाई को उसके खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज करवाई थी।
सपना ने याचिका में बताया कि यह रागिनी विभिन्न लोकगायक पिछले 4 दशकों से भी अधिक समय से प्रस्तुत करते आ रहे हैं। इस मामले में केवल उन्हें टारगेट किया गया, जबकि उनका किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। ऐसे में इस एफआइआर को रद किया जाए। सपना ने बताया कि इस मामले में हाई कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा रखी हैं। इस पर हाई कोर्ट ने मुख्य केस के साथ ही याचिका पर सुनवाई तय की है।
pnn24.in

Recent Posts

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

10 seconds ago

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

3 mins ago