Categories: Crime

हरिश्चन्द्र महाविद्यालय के छात्र संघ महोत्सव में शामिल हुई साध्वी निरंजन ज्योति

वीनस दीक्षित।

वाराणसी: मैदागिन स्थित हरिश्चन्द्र महाविद्यालय में छात्र संघ महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप आयी केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। आज के नौजवानों का राजनीति में रूचि लेना भारत की नींव मजबूत करने जैसा है। देश के भविष्य  युवा है। युवाओं के मन में बचपन से ही देश के प्रति कुछ कर दिखाने का जूनुन होना चाहिए।

छात्रों से वर्तलाप करते उन्होंने कबीरदास जी के कुछ दोहें का भी वर्णन किया एवं महान कवि को नमन करते हुये कबीर के विचारों कि चर्चा की। कार्यक्रम के समापन में साध्वी निरंजन ज्योति जी को  कबीर दास जी से संबंधित पुस्तके भी  भेंट के रूप में दी गयी। कबीर मठ चलने का आग्रह पर साध्वी जी ने बोला कि मैं जल्दी नें आई हूँ और अभी शाम को राट्रपति चुनाव कि बैठक है उसमें जाना जरूरी है, इसलिए क्षमा चाहती हूँ। जल्दी ही फिर मिलेंगे यह कह कर वहाँ मौजूद सभी बुद्धिजीवियो से विदा ली।
pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

10 hours ago