Categories: Crime

कुख्यात माफिया को कड़ी सुरक्षा में वाराणसी भेजा

रोबिन कपूर 

फर्रुखाबाद : कुख्यात डॉन और अंतरराष्ट्रीय अपराधी सुभाष ठाकुर को बुधवार देर शाम सेंट्रल जेल से वाराणसी न्यायालय में पेशी के लिए रवाना किया गया। उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाना है। सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीपी त्रिपाठी ने बताया कि अशोक कुमार उर्फ सुभाष ठाकुर को आगामी 22 जून को वाराणसी में अपर सत्र न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के समक्ष पेश करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इस लिए सुभाष ठाकुर को बुधवार देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी पर ले जाने के लिए पुलिस बल के सुपुर्द कर दिया गया।

विदित है कि सुभाष के खिलाफ वर्ष 1991 में वाराणसी में आ‌र्म्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी केस के सहारे वह लगभग एक दशक से उत्तर प्रदेश में रुका हुआ है। सुभाष को मुंबई की टाडा कोर्ट से मृत्युदंड मिला है। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मृत्युदंड को उम्रकैद में बदल दिया गया। विगत 7 मई को प्रदेश सरकार के आदेश पर सुभाष को महाराष्ट्र जेल के लिए स्थानांतरित कर दिया था। सुभाष ठाकुर की ओर से वाराणसी में विचाराधीन मुकदमें को अधार बनाकर डाली गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार के आदेश को स्थगित कर दिया। इसके चलते विगत 11 जून को उसे दोबारा सेंट्रल जेल लाया गया।
pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

3 hours ago