Categories: Crime

अम्बेडकरनगर की नालियो का है बुरा हाल

अनंत कुशवाहा/ अम्बेडकरनगर 

जिला मुख्यालय पर जाम नालियां यहां रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत खडी कर सकती है।  नालियों की सफाई न होने से पानी निकल नहीं पा रहा है। पूर्व में हुई हल्की सी बरसात में नगर पालिका की हकीकत को खोल दिया था। जहां पानी नालियों में बहने के बजाय सडकों पर जमा हुआ था। ऐसे में यदि मानसूनी बरसात होती है तो लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। सूत्रों की माने तो नालियों की सफाई के लिए बरसात के पूर्व जो बजट आया था सफाई किये बगैर ही उस बजट का बंदरबांट कर लिया गया।

जून महीने का आखिरी पखवारा चल रहा है। ऐसे में मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है। पूर्व के वर्षो की भांति इस बार भी नगर पालिका प्रशासन ने उसे सबक नहीं लिया। हल्की सी बरसात में भी नालियों की जाम हो जाने से गंदा पानी या तो लोगों के घरों में जाने लगता है या फिर गलियों व सडकों पर इकट्ठा हो जाता है। ऐसे में लोगों की परेशानियां लगातार बढनी शुरू हो जाती है। एक तो पानी इकट्ठा होने से विभिन्न संक्रामक बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है। तो वहीं दूसरी ओर उसकी गंध से लोगों का रहना मुस्किल हो जाता है। यह हाल एक दो वार्डो का नहीं बल्कि नगर पालिका के लगभग सभी वार्डो का है जहां जोक नालियों की वजह से लोगों को लगातार परेशानियां उठानी पडती है। ऐसा नहीं है कि लोग उसकी शिकायत नहीं करते शिकायत तो करते है लेकिन जिम्मेदार द्वारा उस पर ध्यान नहीं दिया जाता। वर्तमान में स्थिति यह बन गयी है कि बजबजाती नालियां जिला मुख्यालय पहचान बनती जा रही है। अभी हाल ही में हुई हलकी सी बरसात में नगर पालिका की पोल पूरी तरह खुल कर सामने आ गयी। जहां पानी बहने के बजाये सडकों व गलियों में इकट्ठा हो गया। वैसे तो नगर पालिका प्रशासन द्वारा इससे निपटने की बात तो खूब कही जाती है लेकिन हकीकत में वह कही दिखाई नही पडता। वहीं विश्वस सूत्रों की माने तो नालियों की सफाई के लिए जो बजट आया था सफाई किये बगैर ही उस बजट का बंदर बाट कर लिया गया। इस विषय में जब नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नालियों की सफाई के लिए पूरा प्रबन्ध किया जा चुका है अति शीघ्र सफाई शुरू करायी जायेगी। उन्होंने बजट में हुए बंदरबाट से इंकार किया।
pnn24.in

Recent Posts

जिस सौरभ के इश्क में मुब्तेला ‘अफसाना’ बन गई ‘आस्था’, मगर उसी कमज़र्फ मुहब्बत ने दिया उसको दर्दनाक मौत

अनुराग पाण्डेय डेस्क: अफसाना, सौरभ के इश्क में आस्था बन गई थी। अफसाना से आस्था…

6 hours ago

इसराइल में हुआ बंधको की रिहाई के लिए नेतन्याहु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आफताब फारुकी डेस्क: ग़ज़ा में बंधक बनाए गए इसराइली लोगों की रिहाई के लिए हज़ारों…

6 hours ago

तेलंगाना की रैली में बोले अमित शाह ‘कांग्रेस का वोट बैंक वही है जो ओवैसी का है, हम उस वोट वोट बैंक से डरते नही है’

आदिल अहमद डेस्क: तेलंगाना के आदिलाबाद में भाषण देते हुए अमित शाह ने एक बार…

6 hours ago

अमित शाह ने माना राजस्थान में भाजपा को हो सकता है कुछ सीटो का नुकसान, बोले मगर भाजपा 400 पार करेगी

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी साक्षात्कार में दावा किया…

7 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेज किया पीएम पर तुरंत कार्यवाही की मांग, कहा प्रधानमंत्री लगातार हेट स्पीच दे रहे है’

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर प्रधानमंत्री…

7 hours ago