Categories: NationalPolitics

तो क्या मायावती से डर गई है बीजेपी और डिप्टी सीएम को केंद्र भेजेगी भाजपा

आफताब फारुकी.

लखनऊ – राज्यसभा से मायावती के इस्तीफे और फूलपुर लोकसभा सीट से उपचुनाव में लड़ने की अटकलों के बीच भाजपा में मंथन चल रहा है.एक अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट की खबर के अनुसार, भाजपा फूलपुर लोकसभा से केशव प्रसाद मौर्या का इस्तीफ़ा नही कराएगी.

भाजपा के रणनीतिकारो ने फिलहाल इस सीट से उपचुनाव को टालने की रणनीति बनाई है केशव प्रसाद मौर्या के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिलवाने को करीब करीब तय कर लिया है.बदले में केशव प्रसाद मौर्या को केंद्र में किसी अहम मंत्रालय की दी जाएगी
जानिए क्यों फूलपुर लोकसभा उपचुनाव भाजपा टालना चाह रही है ?
ऐसा कई मीडिया रिपोर्ट्स में है कि मायावती फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में खुद लड़ने की तयारी कर रही है मायावती की उम्मीदवारी को सपा और कांग्रेस भी समर्थन दे रही है (सपा-बसपा और कांग्रेस) महागठबंधन के लिए फूलपुर लोकसभा उपचुनाव का गणित बिलकुल मुफीद है. भाजपा को डर है अगर लोकसभा उपचुनाव में पार्टी हार जाती है फिर 2019 के आम लोकसभा चुनाव के लिए  महागठबंधन के लिए माहौल बन सकता है वही इस सीट पर एकजुट विपक्ष के सामने भाजपा को हार की आशंका है।
pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

18 hours ago