Categories: Crime

दगाबाज़ प्रेमी के खिलाफ प्रेमिका कर रही डीएम आवास पर आमरण अनशन

अग्रसेन
देवरिया. देवरिया में दगाबाज प्रेमी  के खिलाफ सुलोचना गुरुवार को डीएम
आवास पर आमरण अनशन पर बैठ गई। सुलोचना ने न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने
की चेतावनी दी है। ज्ञातव्य हो कि 22 जून को सुलोचना बैंडबाजे के साथ प्रेमी के घर बारात
लेकर भी पहुंच गई थी जहां जमकर बवाल हुआ था।  भलुअनी की रहने वाली सुलोचना
का बरहज थाना क्षेत्र के चकराउपाध्याय निवासी बृजेश उर्फ सोनू गुप्ता के
साथ सम्बन्ध हो गया था। ब्रजेश इसके भाई का साला है। दोनों तीन वर्ष तक एक
साथ भलुअनी में किराए के मकान में रहे। कुछ दिन पूर्व बृजेश सुलोचना को
छोड़कर गांव भाग गया। इससे नाराज होकर सुलोचना 22 जून को बारात लेकर
बैंडबाजा के साथ बृजेश के गांव चकराउपाध्याय पहुंच गई। बारात को गांव वालों
ने सिवान पर ही रोक लिया और ईंट पत्थर चलाया। काफी देर तक मान मनौवल के
बाद पुलिस सुलोचना को बरहज थाने ले आई और कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस घर
भेज दिया। बृजेश के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर गुरुवार को सुलोचना आधा
दर्जन से अधिक महिलाओं के साथ डीएम कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठ गई। इस
दौरान भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया जायसवाल, ज्ञानती सिंह, उषा
यादव, मीना पासवान, रीना पाठक, गमलावती यादव, उषा गौतम, प्रेमसुंदरी
पासवान, अमलावती कुशवाहा मौजूद रही।
pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

9 hours ago