Categories: Crime

चोरी का हुआ खुलासा

सुहैल अख्तर
घोसी(मऊ)। स्थानीय नगर के पिढ़वल मोड़ पर विगत दिनों मोबाईल की दुकान का ताला तोड़कर हुई चोरी का खुलासा  कोतवाली परिसर में नवागत क्षेत्राधिकारी अरशद जमाल सिद्दीकी की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश शुक्ल ने किया।

स्थानीय कोतवाली अंतर्गत पिढ़वल मोड़ पर स्थित मोबाईल की दुकान का ताला तोड़कर हुई चोरी के खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के त्वरित खुलासे के निर्देश स्थानीय कोतवाली पुलिस को दिया गया था जिसका पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा रहा था।उन्ही के निर्देशन के क्रम में नवागत क्षेत्राधिकारी अरशद जमाल सिद्दीकी के देखरेख में प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में उप निरीक्षक कन्हैया लाल यादव,उप निरीक्षक सविंद्र राय,का0विश्वजीत तिवारी,का0सुनील चौहान,का0मु0शकील की एक टीम ने उक्त चोरी का खुलासा करते हुए अभियुक्त संदीप चौहान पुत्र बालकरन चौहान निवासी मानिकपुर जमीन हाजीपुर थाना कोतवाली घोसी जनपद मऊ को लाखीपुर के पास से दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे चोरी की 8 अदद मोबाईल,1अदद लैपटाप, 1 अदद चार्जर,1स्प्लेंडर मोटरसाइकिल,1पल्सर मोटरसाइकिल व चोरी के 1825 रुपये के साथ गिरफ्तार किया।साथ ही प्रभारी निरीक्षक श्री शुक्ल ने शीघ्र ही इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का दावा किया है।घटना का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि अभियुक्तों की टीम दिन में मोटरसाइकिल से घूम घूम कर चौराहों व चट्टियों पर एकांत में स्थित दुकानों को चिन्हित करते थे और रात में योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।घटना को अंजाम देते समय ये मोबाईल स्विच ऑफ कर देते थे ताकि इनकी लोकेशन कोई जान न पाये।जिससे प्रतीत होता है कि अभियुक्त काफी शातिर दिमाग के थे।घटना का खुलासा करते समय उक्त टीम के अलावा उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा,जमुना सिंह,नसीम फ़ारूक़ी,खुर्शीद अहमद,रत्नेश आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

12 hours ago