Categories: Crime

ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली बर्दाश्त नहींः विमल शर्मा

राहुल मसवासी. 

बाजपुर। ई-रिक्शा चालकों की बैठक स्थानीय श्री रामलीला धर्मशाला में सम्पन्न हुई। जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों पर ई-रिक्शा चालकों को गुमराह कर गैरकानूनी तरीके से ई-रिक्शा यूनियन के नाम पर अवैध वसूली किये जाने का मुद्दा छाया रहा। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा जिला मंत्री विमल शर्मा ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कुछ असामाजिक तत्व ई-रिक्शा चालकों से दबंगई के बल पर अवैध वसूली कर सूबे के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य एवं भाजपा सरकार की छवि को धूमिल करने का षडयंत्र रच रहे हैं। जिनके विरूध कानुनी कार्यवाही के लिए शीघ्र ही उनके नेतृत्व में ई-रिक्शा चालकों का एक प्रतिनिधि मण्डल परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मिलेगा। श्री शर्मा ने ई-रिक्शा चालकों से कहा कि वह अपने ई-रिक्शा को परिवहन विभाग में पंजीकृत करवाकर नियमों के मुताबिक बेधड़क चलाये तथा किसी को किसी भी प्रकार की कोई धनराशि न दें। यदि कोई भी व्यक्ति उनसे किसी भी प्रकार की धनराशि की माँग करता है, तो तुरन्त उसकी जानकारी उन्हें दें। श्री शर्मा ने कहा कि बाजपुर नगर में गुंडों व असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न ही नगर के माहौल को दूषित होने दिया जाएगा। स्वामी विवेकानन्द सामाजिक उत्थान संघ के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर चन्द्रपाल, अजीम, बंटी, अर्जुन, गौरव, गुड्डू, मुनीसर, सोनू कश्यप, विक्रम, अंजुल, हनीफ, राघव, शिवम, साबिर, दीपक सैनी, उमर अली, बब्बू, संजीव सागर, जमील हुसैन, विशाल ठाकुर, आदिल अली, बचन सागर, दीपक सागर आदि थे।

pnn24.in

Recent Posts

जाने क्या है ‘इतेफादा’ का मायने जिसका प्रयोग इसराइल के खिलाफ हो रहे अमेरिका में प्रदर्शन के दरमियान पोस्टरों पर हो रहा है

शाहीन बनारसी डेस्क: अमेरिका के कुछ जानेमाने विश्वविद्यालयों में पिछले कुछ दिनों से ग़ज़ा को…

13 hours ago

गुना में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘कांग्रेस देश में शरियत का कानून लाना चाहती है, भाजपा ऐसा नही होने देगी’

तारिक़ खान डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कांग्रेस को पर्सनल…

13 hours ago

छेड़खानी का विरोध करने पर महिला की गोली मार कर हत्या, आरोपी ने घटना के पहले लगाया था पिस्टल के साथ अपना व्हाट्सएप स्टेटस

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर…

14 hours ago